अगस्त के बाद पहली बार नेपाल में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: January 28, 2021 20:49 IST2021-01-28T20:49:24+5:302021-01-28T20:49:24+5:30

No deaths from Kovid-19 in Nepal for first time since August: Health Ministry | अगस्त के बाद पहली बार नेपाल में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

अगस्त के बाद पहली बार नेपाल में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 28 जनवरी पिछले साल अगस्त के बाद से पहली बार 24 घंटे में नेपाल में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

देश में अब तक कोविड-19 के कारण 2,020 मौतें हुई हैं।

मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बुधवार को तीन मौतें, मंगलवार को छह और सोमवार को 10 मौत होने की सूचना दी थी।

मंत्रालय ने कहा कि नेपाल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संबंधित कोई मौत नहीं हुई।

मंत्रालय ने कहा पिछले 24 घंटों में नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नए मामले आए, जिससे देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,70,588 हो गई।

बृहस्पतिवार तक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,203 है।

मंत्रालय के अनुसार, अब तक 2,65,365 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। पिछले 24 घंटों में, 296 लोगों को छुट्टी दे दी गई। नेपाल में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर 98 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No deaths from Kovid-19 in Nepal for first time since August: Health Ministry

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे