सीरिया में नौ वर्षों के युद्ध में 3,80,000 से ज्यादा जानें गईं: निगरानी संस्था

By भाषा | Published: January 4, 2020 08:51 PM2020-01-04T20:51:53+5:302020-01-04T20:52:36+5:30

दक्षिणी शहर दारा में 15 मार्च, 2011 को सरकार के विरोध में हुए असाधारण प्रदर्शनों के बाद यह संघर्ष तेज हो गया था। प्रदर्शनकारी सीरिया के कोने-कोने में फैल गए थे और शासन ने नृशंसता से उनका दमन किया जिसके चलते कई मोर्चों वाले सशस्त्र संघर्ष शुरू हो गए जिनमें जिहादी एवं विदेशी ताकतें भी शामिल हो गईं।

Nine years of war in Syria killed more than 3,80,000 people: monitoring agency | सीरिया में नौ वर्षों के युद्ध में 3,80,000 से ज्यादा जानें गईं: निगरानी संस्था

आंकड़ों में 1,28,000 से ज्यादा सीरियाई या गैर सीरियाई सरकार समर्थक लड़ाकों को भी शामिल किया गया है।

Highlightsसीरिया में पिछले करीब नौ वर्षों से जारी गृह युद्ध में 3,80,000 से ज्यादा लोगों की जान गई। मृतकों में 1,15,000 से अधिक आम नागरिक थे।

सीरिया में पिछले करीब नौ वर्षों से जारी गृह युद्ध में 3,80,000 से ज्यादा लोगों की जान गई। युद्ध पर नजर रखने वाली एक संस्था ने शनिवार को नये आंकड़े जारी करते हुए बताया कि मृतकों में 1,15,000 से अधिक आम नागरिक थे। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इनमें करीब 22,000 बच्चे और 13,000 से अधिक महिलाएं थीं।

दक्षिणी शहर दारा में 15 मार्च, 2011 को सरकार के विरोध में हुए असाधारण प्रदर्शनों के बाद यह संघर्ष तेज हो गया था। प्रदर्शनकारी सीरिया के कोने-कोने में फैल गए थे और शासन ने नृशंसता से उनका दमन किया जिसके चलते कई मोर्चों वाले सशस्त्र संघर्ष शुरू हो गए जिनमें जिहादी एवं विदेशी ताकतें भी शामिल हो गईं।

संघर्ष में करीब 1.3 करोड़ सीरियाई लोग विस्थापित हो गए या उन्हें देश छोड़ना पड़ा तथा अरबों डॉलर के बराबर बर्बादी हुई। ब्रिटेन की इस निगरानी संस्था ने सीरियाई संघर्ष को लेकर पिछले साल मार्च में हताहतों की संख्या जारी की थी जिसमें 3,70,000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी।

हालिया आंकड़ों में 1,28,000 से ज्यादा सीरियाई या गैर सीरियाई सरकार समर्थक लड़ाकों को भी शामिल किया गया है। इनमें आधे से ज्यादा सीरियाई सैनिक थे जबकि 1,682 लेबनानी शिया समूह हिजबुल्ला से जुड़े थे जिसके सदस्य 2013 से सीरिया में लड़ रहे हैं। युद्ध में 69,000 विपक्षी, इस्लामी और कुर्द नेतृत्व वाले लड़ाकों की भी जानें गईं। 

Web Title: Nine years of war in Syria killed more than 3,80,000 people: monitoring agency

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Syriaसीरिया