लाइव न्यूज़ :

भारत के लिए राहत की खबर, युद्धग्रस्त यूक्रेन ने शुरू किया अनाज का निर्यात, भारत को 76 फीसदी सूर्यमुखी तेल का निर्यात करता है यूक्रेन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 1, 2022 18:39 IST

वैश्विक बाजार में फिर से अनाज निर्यात को शुरू कर रहे युद्धग्रस्त यूक्रेन ने कहा कि वह अपनी पूरी ताकत लगाकर खाद्य संकट से जूझ रहे विश्व की मदद करना चाहता है।

Open in App
ठळक मुद्देयुद्धग्रस्त यूक्रेन ने ओडेसा पोर्ट से तुर्की के लिए अनाज का शिपमेंट डिलीवर कराया यूक्रेन से तुर्की भेजे गये पहले शिपमेंट में लगभग 26 हजार टन कार्न का निर्यात किया गया हैविश्व को अनाज आपूर्ति के लिए यूएन और तुर्की ने रूस और यूक्रेन के बीच समझौता करवाया है

कीव: युद्धग्रस्त यूक्रेन की जनता के लिए आज बेहद खुशी का दिन है क्योंकि बीते कई महीनों से युद्ध का दंश झेल रहे यूक्रेन ने ओडेसा पोर्ट से तुर्की के लिए भेजे अनाज के पहले शिपमेंट को सफलतापूर्वक डिलीवर करा दिया है। यूक्रेन से अनाज पहुंचने की पुष्टि स्वयं तुर्की के रक्षा मंत्रालय की ओर से की गई है।

इस मामले में तुर्की की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि अनाज के साथ अन्‍य शिपमेंट को लेकर भी प्रोसेस पूरा हो चुका है। कुछ समय में बचे हुए अन्य शिपमेंट्स की भी डिलीवरी हो जाएगी। तुर्की की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि यूक्रेन से भेजे गये पहले शिपमेंट में लगभग 26 हजार टन कार्न आया है।

वहीं इस मामले में यूक्रेन का कहना है कि कि यूक्रेन अपनी पूरी ताकत लगाकर खाद्य संकट से जूझ रहे विश्व के देशों की मदद करना चाहता है। पहली शिपमेंट पहुंचने के बाद तुर्की और यूक्रेन के उम्‍मीद जताई है कि भविष्य में भी युद्ध के कारण यूक्रेन को अनाज के शिपमेंट को भेजने में कोई दिक्‍कत नहीं आएगी।

दरअसल यूक्रेन के लिए तुर्की को अनाज भेजना इसलिए आसान हो पाया क्योंकि इस संबंध में रूस और यूक्रेन के बीच पिछले महीने ही समझौता हुआ था। युद्धरत दोनों  देशों के इस समझौते में बतौर गवाह संयुक्‍त राष्‍ट्र और तुर्की भी शामिल थे। तुर्की की राजधानी इस्‍तांबुल में हुए समझौते के अनुसार रूस ने यूक्रेन को विश्व के अन्य देशों को अनाज निर्यात को सुरक्षित रास्ता देने की मांग स्वीकार कर ली थी।

रूस ने कहा था कि उसकी सेना ओडेसा पोर्ट और उसके आसपास किसी भी सैन्य हमला नहीं करेगी। वहीं दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच अनाज को लेकर हुए इस शांति संधि पर संयुक्‍त राष्‍ट्र सहित विश्व के तमाम देशों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच हुए इस समझौते के कारण दुनिया में फैले खाद्य संकट पर काबू पाया जा सकेगा।

मालूम हो कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण यूक्रेन में लाखों टन अनाज गोदामों में सड़ रहा है। इस कारण दुनिया में कई देशों में भारी खाद्यान संकट पैदा हो गया था। यूद्धग्रस्त यूक्रेन चाहते हुए विश्व के देशों के खाद्यान का निर्यात नहीं कर पा रहा था। वैश्विक खाद्यान संकट को देखते हुए यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र और तुर्की से मदद मांगी।

तुर्की और यूएन के प्रयासों से रूस और यूक्रेन के बीच समझौता हो भी गया। लेकिन समझौते के अगले दिन रूस ने ओडेसा में यूक्रेन के हथियार डिपो पर मिसाइलों से हमला कर दिया। जिसके बाद यूएन और तुर्की ने रूस के सामने समझौते की स्थिति को लेकर प्रश्न उठाया, जिसके बाद रूस ने सफाई देते हुए कहा कि उसने ये हमला केवल यूक्रेन के हथियार डिपो को निशाना बनाते हुए किया है और उनका इरादा यूक्रेन के अनाज को नुकसान पहुंचाने का नहीं था।

यूक्रेन द्वारा खाद्यान निर्यात शुरू किये जाने से भारत को भी बड़ी राहत मिली है क्‍योंकि भारत सूर्यमुखी तेल के लिए यूक्रेन पर सबसे ज्यादा निर्भर करता है। मालूम हो कि वैश्विक बाजार में यूक्रेन करीब 42 फीसदी सूर्यमुखी तेल का निर्यात करता है। वहीं अगर हम भारत की बात करें तो यूक्रेन करीब 76 फीसद सूर्यमुखी तेल का निर्यात यूक्रेन से करता है।

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादरूसयूक्रेनUNतुर्की
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका