न्यूयॉर्क की नयी गवर्नर ने कोविड से मौत के पहले जारी आंकड़ों में 12,000 और मामले जोड़े
By भाषा | Updated: August 25, 2021 21:27 IST2021-08-25T21:27:00+5:302021-08-25T21:27:00+5:30

न्यूयॉर्क की नयी गवर्नर ने कोविड से मौत के पहले जारी आंकड़ों में 12,000 और मामले जोड़े
अल्बानी (अमेरिका), 25 अगस्त (एपी) न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कामकाज संभालने के पहले दिन राज्य प्रशासन में और अधिक पारदर्शिता लाने का वादा किया, वहीं उनके प्रशासन ने पूर्ववर्ती गवर्नर एंड्रयू क्यूमो द्वारा जारी कोविड-19 से मौत के आंकड़ों में करीब 12,000 और मामले जुड़ने की बात कही। न्यूयॉर्क प्रशासन ने अब राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से करीब 55,400 लोगों की मृत्यु होने की बात कही है। यह संख्या रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) को जमा किये गये मृत्यु प्रमाणपत्र के आंकड़ों पर आधारित है। इससे पहले गवर्नर क्यूमो ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन सोमवार को कोविड-19 से करीब 43,400 लोगों की जान जाने की बात कही थी। होचुल ने एमएसएनबीसी से बुधवार को कहा, ‘‘हम पहले सार्वजनिक किये गये आंकड़ों में और आंकड़े जोड़ रहे हैं, ताकि लोगों को पता चले कि नर्सिंग होम और अस्पतालों में मृत्यु के मामले सीडीसी द्वारा दर्शाये गये आंकड़ों के संगत हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पारदर्शिता मेरे प्रशासन का प्रमुख अंग होगा।’’ एसोसिएटिड प्रेस (एपी) ने सबसे पहले जुलाई में क्यूमो प्रशासन द्वारा जारी मृतकों की संख्या और सीडीसी को दिये गये आंकड़ों में असमानता को उजागर किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।