लाइव न्यूज़ :

अब विदेशी धरती पर मनाई जाएगी दिवाली, न्यूयॉर्क के स्कूलों में त्योहार के दिन रहेगी छुट्टी

By अंजली चौहान | Updated: June 27, 2023 11:09 IST

भारतीय त्योहार दिवाली पर जल्द ही न्यूयॉर्क के स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश होगा। न्यूयॉर्क में छात्रों के लिए दिवाली की छुट्टी करने के कानून के बारे में बात करते हुए मेयर ने कहा कि यह एक ऐसा शहर है जो लगातार बदल रहा है, और दुनिया भर से समुदायों का स्वागत कर रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देन्यूयॉर्क के स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी रहेगी शहर के मेयर ने इसकी घोषणा की हैदिवाली की छुट्टी साल 2024 से न्यूयॉर्क में रहेगी

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के न्यूयॉर्क में रह रहे भारतीयों के लिए बड़ी घोषणा की गई है। न्यूयॉर्क के स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी देने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि शहर के मेयर एरिक एडम्स ने सोमवार को घोषणा कर ये जानकारी साझा की।

इस दौरान न्यूयॉर्क के मेयर ने कहा कि उन्हें स्कूलों में दिवाली की छुट्टी करने के कानून का हिस्सा बनने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि गवर्नर इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप देंगे। 

दरअसल, ये उपलब्धि एक लंबी लड़ाई के बाद हासिल हुई है। न्यूयॉर्क असेंबली की सदस्य जेनिफ़र राजकुमार ने शहर में दिवाली की छुट्टी को लेकर काफी प्रयास किया जिसके बाद अब उन्हें सफलता प्राप्त हुई है।

ऐसे में इस मौके पर उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई समुदाय द्वारा दो दशकों से अधिक की लड़ाई के बाद, उन्हें यह जीत दिलाने पर गर्व है। समुदाय, न्यूयॉर्क के लिए और अमेरिका के लिए।

कब से होगी छुट्टी की शुरुआत?

एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क में इस साल दिवाली की छुट्टी नहीं मिलेगी क्योंकि 2023-2024 का स्कूल कैलेंडर पहले ही तय हो चुका है।

इस साल से छुट्टी की शुरुआत को लेकर बात करते हुए मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि यह एक ऐसा शहर है जो लगातार बदल रहा है, लगातार दुनिया भर से समुदायों का स्वागत कर रहा है। हमारे स्कूल कैलेंडर को जमीनी स्तर पर नई वास्तविकता को प्रतिबिंबित करना चाहिए।

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, गवर्नर कैथी होचुल द्वारा न्यूयॉर्क के स्कूलों में दिवाली को सार्वजनिक अवकाश बनाने से संबंधित विधेयक पर हस्ताक्षर करने के बाद नई छुट्टी आधिकारिक हो जाएगी।

बता दें कि मेयर की घोषणा के बाद  न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली सदस्य जेनिफर राजकुमार ने ट्वीट कर लिखा कि आज सिटी हॉल में मुझे मेयर एरिक एडम्स के साथ दिवाली को स्कूल की छुट्टी बनाने की लड़ाई का नेतृत्व करने और जीतने पर गर्व था।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैंने कहा कि मैं यह करूंगी जो मैंने किया। इसमें दिवाली को स्कूल की छुट्टी बनाने के लिए मेरे कानून के पारित होने को शामिल किया गया है। दक्षिण एशियाई समुदाय द्वारा 2 दशकों से अधिक की लड़ाई के बाद, मुझे समुदाय, न्यूयॉर्क और अमेरिका के लिए यह जीत दिलाने पर गर्व है। 

बताते चले कि इस साल भारत में दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी इसलिए साल 2024 में न्यूयॉर्क के स्कूलों में दिवाली की छुट्टी होगी। 

टॅग्स :New York Cityदिवालीहिंदू त्योहारHindu Festival
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

पूजा पाठMargashirsha Purnima 2025 Date: कब है मार्गशीर्ष पूर्णिमा? जानिए तिथि, दान- स्नान का शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय और महत्व

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्वCalifornia: स्टॉकटन में भीषण गोलीबारी, 4 लोगों की मौत; 10 घायल

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO