नया कार्यढांचा जलवायु शिखर सम्मेलन में बाइडन को देगा मजबूती
By भाषा | Updated: October 31, 2021 19:56 IST2021-10-31T19:56:57+5:302021-10-31T19:56:57+5:30

नया कार्यढांचा जलवायु शिखर सम्मेलन में बाइडन को देगा मजबूती
वाशिंगटन, 31 अक्टूबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सोमवार को जब संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में पहुंचेंगे तो वह एक नए विधायी ढांचे को लेकर बेहद उत्साहित रहेंगे क्योंकि यदि यह अधिनियमित हो जाता है तो जलवायु परिवर्तन को लेकर यह अमेरिका द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई होगी।
स्कॉटलैंड के ग्लासगो में जलवायु बैठक से पहले यूरोप में एक अन्य शिखर सम्मेलन के लिये रवाना होने से कुछ घंटे पहले बृहस्पतिवार को बाइडन और संसदीय डेमोक्रेट ने एक घरेलू नीति का खाका पेश किया जिसमें 555 अरब डॉलर की रकम जलवायु को लेकर खर्च करना सबसे अहम था।
बाइडन ने इस योजना को “जलवायु संकट से निपटने के लिए दुनिया में किसी भी अन्य विकसित राष्ट्र से परे सबसे महत्वपूर्ण निवेश” करार दिया। व्यापक रूप से बंटी हुई संसद में इस नए ढांचे को अधिनियमित किए जाने को लेकर डेमोक्रेट और पर्यावरण कार्यकर्ता थोड़ा सशंकित हैं और उन्हें डर है कि जलवायु कार्रवाई को अपने प्रशासन में अहम स्थान देने वाले राष्ट्रपति ग्लासगो में “खाली हाथ” न पहुंचें।
बाइडन को इस योजना से वह सब कुछ नहीं मिला जो वह चाहते थे लेकिन समर्थकों को लगता है कि अगर यह अधिनियमित हो जाती है तो यह अमेरिका के लिये 2030 तक कार्बन प्रदूषण आधा करने के बाइडन के लक्ष्य पर आगे बढ़ने के लिये एक मार्ग प्रशस्त करेगी।
लीग ऑफ कंजर्वेशन वोटर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टियरनन सिटनफेल्ड ने कहा, “यह दुनिया के लिए एक वास्तविक संकेत है कि अमेरिका वापस आ गया है और जलवायु परिवर्तन पर नेतृत्व का प्रदर्शन कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।