नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने नेपाली कांग्रेस की अध्यक्षता के लिये पर्चा भरा

By भाषा | Updated: December 11, 2021 21:00 IST2021-12-11T21:00:40+5:302021-12-11T21:00:40+5:30

Nepal's Prime Minister Sher Bahadur Deuba fills the form for the presidency of Nepali Congress | नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने नेपाली कांग्रेस की अध्यक्षता के लिये पर्चा भरा

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने नेपाली कांग्रेस की अध्यक्षता के लिये पर्चा भरा

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 11 दिसंबर निवर्तमान अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा सहित नेपाली कांग्रेस के छह शीर्ष नेताओं ने शनिवार को पार्टी के सर्वोच्च पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

नेपाली कांग्रेस के 14वें आम सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार को राजधानी के भृकुटी मंडप में हुआ, जो सत्तारूढ़ दल द्वारा 134 सदस्यीय केंद्रीय कार्य समिति और पार्टी अध्यक्ष सहित 13 पदाधिकारियों का चुनाव करने के लिए बुलाई गई एक बहुप्रतीक्षित चार दिवसीय बैठक है।

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा (75) की पार्टी के अध्यक्ष पद की दावेदारी को पांच अन्य उम्मीदवारों द्वारा चुनौती दी जा रही है जिसमें 1990 के पीपुल्स मूवमेंट के सुप्रीम कमांडर गणेश मान सिंह के बेटे प्रकाश मान सिंह भी शामिल हैं। अन्य उम्मीदवारों में पूर्व उप प्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि और सांसद शेखर कोइराला शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की समय सीमा (शाम पांच बजे) तक पार्टी अध्यक्ष पद के लिए आवेदकों की संख्या छह थी। उपाध्यक्ष के दो रिक्त पदों के लिए छह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

पूर्व प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला की बेटी सुजाता कोइराला ने मान सिंह की टीम से इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया। पार्टी प्रवक्ता विश्व प्रकाश शर्मा ने भी महासचिव पद के लिए मान सिंह की टीम से ही नामांकन पत्र दाखिल किया। सोमवार को होने वाले चुनाव के दौरान कुल 4,743 नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधि मत डालेंगे।

अध्यक्ष चुने जाने के लिए, एक उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल करने होंगे। मत बंटने पर दूसरे दौर का मतदान कराया जाएगा। यदि पहले और दूसरे दौर के मतदान में किसी को भी 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट नहीं मिलता है, तो सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले दो उम्मीदवार आपस में एक दौर में चुनाव लड़ेंगे।

इन चुनावों में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के फिर से पार्टी अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal's Prime Minister Sher Bahadur Deuba fills the form for the presidency of Nepali Congress

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे