नेपाल में बारिश और तूफान से 27 लोगों की मौत, 400 से ज्यादा घायल, सेना तैनात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 1, 2019 08:30 AM2019-04-01T08:30:50+5:302019-04-01T08:30:50+5:30

नेपाल में यह तूफान दक्षिणी जिले बारा और पास के परसा में रविवार शाम के समय आया। जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।

nepal thunder and raintorm many killed and more than 400 people injured | नेपाल में बारिश और तूफान से 27 लोगों की मौत, 400 से ज्यादा घायल, सेना तैनात

नेपाल में बारिश और तूफान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नेपाल में रविवार को बारिश और भयंकर तूफान में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गयी और 400 से ज्यादा घायल हो गए हैं। ‘हिमालयन टाइम्स’ के मुताबिक यह तूफान दक्षिणी जिले बारा और पास के परसा में रविवार शाम के समय आया। जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। यह जगह नेपाल की राजाधानी काठमांडू से करीब 120 किलोमीटर दूर है। 

वहीं, नेपाली आर्मी के प्रवक्ता याम प्रसाद ढाकल ने बताया कि किसी भी इमरजेंसी के हालात में राहत और बचाव कार्य के लिए 2 एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैयार रखे गये हैं। वहीं, प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए 100 से ज्यादा नेपाली सेना के जवान तैनात किये गये हैं। फिलहाल बचाव-कार्य जारी है। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने भी मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

Web Title: nepal thunder and raintorm many killed and more than 400 people injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :nepalनेपाल