लाइव न्यूज़ :

उत्तरी नाइजीरिया में अपहृत करीब 70 विद्यार्थियों को मुक्त कराया गया : अधिकारी

By भाषा | Updated: September 13, 2021 19:49 IST

Open in App

लागोस, 13 सितंबर (एपी) उत्तरी नाइजीरिया में स्कूल से अपहृत करीब 70 विद्यार्थियों को दो सप्ताह तक बंधक रहने के बाद मुक्त करा लिया गया है। यह जानकारी जामफारा राज्य के गवर्नर बेल्ले मातावल्ले ने सोमवार को दी।

उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट डे सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को पछतावा महसूस करने वाले कुछ बंदूकधारियों की मदद से बचाया गया। मुक्त किए गए सभी विद्यार्थी रविवार को अपने परिवारों के पास पहुंच गए हैं।

गौरतलब है कि एक सितंबर को हथियारबंद लोगों ने स्कूल पर धावा बोल विद्यार्थियों का अपहरण कर लिया था। उत्तरी नाइजीरिया में स्कूलों पर हमले और विद्यार्थियों के अपहरण की नवीनतम घटना के बाद सरकार को जाफमारा राज्य के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को बंद करने पर मजबूर होना पड़ा है।

पुलिस ने बताया कि स्कूल से 73 विद्यार्थियों का अपहरण किया गया था, जिनमें से पांच को अगले दिन ही मुक्त कर लिया गया था।

उन्होंने बताया कि अधिकारी इन विद्यार्थियों को मुक्त कराने में सफल रहे क्योंकि अपहरण करने वाले कुछ बंदूकधारियों को अपने कृत्य पर पछतावा हुआ और उन्होंने मदद की।

मातावल्ले कहा, ‘‘ अपने कृत्य पर पछतावा महसूस कर रहे कुछ डकैतों की मदद से हम पता कर पाए कि उन्होंने इन बच्चों को कहा रखा है। हम उनके साथ गत 10 दिन से करीब से काम कर रहे थे और कल देर रात दो बजे पुलिस आयुक्त अन्य अधिकारियों के साथ उस स्थान पर पहुंचे और इन बच्चों को मुक्त कराया।’’

यूनिसेफ के मुताबिक, नाइजीरिया में गत एक साल में विद्यार्थियों के अपहरण की कम से कम 10 घटनाएं हुई हैं, जिनमें 1,436 विद्यार्थियों का अपहरण किया गया। इनमें से करीब 200 विद्यार्थी अब भी बंधक हैं और 16 विद्यार्थियों की इन हमलों में मौत हुई है। स्कूलों से विद्यार्थियों के अपहरण की घटनाएं नाइजीरिया के नौ अलग-अलग प्रांतों में हुई है और नर्सरी से लेकर विश्वविद्यालय तक में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशाना बनाया गया है।

अधिकारियों का दावा है कि डकैतों द्वारा विद्यार्थियों का अपहरण फिरौती के उद्देश्य से किया जाता है, लेकिन बंधक बनाए गए विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें मुक्त किए जाने के बाद स्कूल नहीं जाने की धमकी दी गई। इससे आशंका है कि अपहरणकर्ताओं का संबंध इस्लामिक चरमंपथी समूह बोको हराम से हो सकता है, जो पश्चिमी शिक्षा का विरोध करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारसार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12?, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का लाभ वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक 2 लाख करोड़ रुपये

क्रिकेटAustralia vs England, 4th Test Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया 152 और इंग्लैंड 110 पर ढेर, 76.1 ओवर, 20 विकेट और 266 रन, मेलबर्न में पहले दिन विकेट पतझड़

भारतजान्हवी कपूर से लेकर काजल अग्रवाल तक..., सेलेब्स ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर खोचा मोर्चा

क्राइम अलर्टJaipur Chomu Voilance: मस्जिद के बाहर अतिक्रमण हटाने पर बवाल, 24 घंटे इंटरनेट बैन?, पथराव में 4 पुलिसकर्मी घायल, वीडियो

भारत2006 से लालू परिवार का था ठिकाना?, 10 सर्कुलर रोड से विदाई शुरू?, राबड़ी देवी ने चुपचाप घर खाली करना शुरू किया, रात के अंधेरे में सामान हो रहा शिफ्ट?

विश्व अधिक खबरें

विश्वअमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS आतंकियों पर गिराए बम, जानिए ट्रंप ने क्यों दिए एयरस्ट्राइक के आदेश

विश्वCanada: टोरंटो में भारतीय छात्र की हत्या, अज्ञात ने मारी गोली; भारतीय दूतावास ने कही ये बात

विश्वBangladesh: दीपू चंद्र दास के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, अमृत मंडल के रूप में हुई पहचान

विश्वबांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना पर शिकंजा, अवामी लीग को फरवरी 2026 के राष्ट्रीय चुनावों में भाग लेने पर किया बैन

विश्वहोंडुरास में ट्रंप समर्थित उम्मीदवार नासरी अस्फुरा ने मारी बाजी, 4 बार के उम्मीदवार साल्वाडोर नसराला को करीबी मुकाबले में हराया