लाइव न्यूज़ :

नवाज शरीफ के बेटे ने सेना पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- जेल में जहर देने से बिगड़ी उनके पिता की हालत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2019 15:32 IST

69 वर्षीय शरीफ 24 दिसंबर 2018 से जेल की सजा काट रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटे ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को जेल के अंदर जहर दिया गया।

Open in App
ठळक मुद्देअगर नवाज शरीफ को कुछ होता है तो आप जानते हैं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।मंगलवार को नवाज शरीफ की प्लेटलेट्स काउंट 16 हजार से गिरकर 2 हजार पहुंच गई।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटे ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को जेल के अंदर जहर दिया गया। इसी वजह से उनकी हालत खराब है और प्लेटलेट्स की कमी हो रही है। समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक हुसैन नवाज ने कहा, 'ये जहर के लक्षण हैं। अगर नवाज शरीफ को कुछ होता है तो आप जानते हैं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।' गौरतलब है कि नवाज शरीफ लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद हैं। मंगलवार को उनकी प्लेटलेट्स काउंट 16 हजार से गिरकर 2 हजार पहुंच गई।

69 वर्षीय शरीफ 24 दिसंबर 2018 से जेल की सजा काट रहे हैं जब जवाबदेही अदालत ने अल अजीजिया स्टील मिल्स मामले में उन्हें दोषी करार देकर सात साल की सजा सुनाई थी। उन्हें लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के प्रमुख प्रोफेसर अयाज महमूद के अनुसार शरीफ के खून की जांच के परिणाम संतोषजनक नहीं हैं। 

जियो न्यूज की खबर के अनुसार महमूद ने बताया कि शरीफ के शरीर में प्लेटलेट की संख्या 10 हजार पहुंच गयी है। कोट लखपत जेल से सोमवार को अस्पताल भेजे जाने के बाद से डॉक्टर शरीफ की सेहत पर नजर रख रहे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष के निजी फिजिशियन डॉ अदनान मलिक ने कहा कि कई तरह के रोगों की वजह से शरीफ का प्लेटलेट काउंट अत्यधिक घट गया है। 

हालांकि एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि खून को पतला करने की एक दवा की वजह से प्लेटलेट की संख्या घट गयी। एनएबी ने कहा कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री को 24 घंटे चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक मेडिकल टीम तैनात की गयी है। उनके निजी फिजीशियन को तीन घंटे तक उनके साथ रहने की इजाजत दी गयी है। 

शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शकील ने आरोप लगाया कि तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ की सेहत बिगड़ने के बावजूद उन्हें जल्द अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि अगर शरीफ को कुछ हो जाता है तो इसके लिए प्रधानमंत्री इमरान खान जिम्मेदार होंगे। शरीफ के बेटे हुसैन ने ट्विटर पर दावा किया कि उनकी पिता की बिगड़ती सेहत की वजह उन्हें ‘जहर दिया जाना’ भी हो सकती है।

टॅग्स :नवाज शरीफपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे