लाइव न्यूज़ :

नवाज शरीफ ने कहा, "पत्नी कुलसुम का इंतकाल हुआ तब कोट-लखपत में बंद था, मेरी हालत का अंदाजा लगा सकते हैं, राजनीति इतनी भी क्रूर नहीं होनी चाहिए"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 10, 2022 15:34 IST

नवाज शरीफ ने तत्कालीन इमरान खान सरकार द्वारा की किये गये जुल्म पर बात करते हुए कहा कि मुझे वे दृश्य याद हैं कि मेरी पत्नी मृत्यु शैय्या पर थी और हमारे साथ क्रूर व्यवहार किया जा रहा था।

Open in App
ठळक मुद्देनवाज शरीफ ने इमरान सरकार द्वारा अपने साथ की गई नाइंसाफी पर खुलकर बात कीनवाज ने कहा कि मेरी पत्नी मृत्यु की शैय्या पर थी और हमारे साथ क्रूर व्यवहार किया जा रहा थाजब मैं कोट लखपत जेल में बंद था तो पत्नी की मौत की खबर मिली, सोचिए मेरी क्या हालत हुई होगी

इस्लामाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री और सत्ताधारी पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ ने एक पूर्व-रिकॉर्डेड इंटरव्यू में अपने साथ हुई नाइंसाफी और झूठे आरोपों को कारण पत्नी कुलसुम नवाज के इंताकल के बारे में बात करते हुए कहा गलत केस में फंसाकर उन्हें और उनके परिवार को बेहद कष्ट दिया गया।

नवाज शरीफ ने अपनी बेटी और पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज की मौजूदगी में कहा, "मुझे वे दृश्य याद हैं कि मेरी पत्नी मृत्यु की शैय्या पर थी और हमारे साथ क्रूर व्यवहार किया जा रहा था। लोग हमारा मज़ाक कर रहे थे।"

उन्होंने कहा, "मुझे अब भी याद है, कि जब मुझे 6 जुलाई 2018 को पता चला कि मेरे सजा का घोषणा हुआ। मैंने कहा कि मेरी पत्नी बहुत बीमार है। वह कोमा में है। मुझे कुछ रियायत दी जाए लेकिन मेरी अपील नहीं सुनी गई।"

उन्होंने कहा कि उस समय की सत्ताधारी पार्टी ने तय किया कि नवाज शरीफ का फैसला चुनाव से पहले सुनाया जाना चाहिए। मैंने मरियम से कहा कि उन्होंने जब फैसला ले लिया है तो हम वापस जाएंगे।

शरीफ ने कहा, “जैसे ही हमने पाकिस्तान की जमीन पर कदम रखा, सरकार ने हमारे साथ क्या किया, यह पूरी दुनिया के सामने है। लेकिन उन घटनाओं से हम निराश नहीं हुए। आज मरियम अपना केस जीतकर इस बात को साबित कर दिया कि हमें झूठे मामले में सजा दी गई थी।

तत्कालीन इमरान सरकार द्वारा किये गये व्यवहार पर खट्टे मन से नवाज शरीफ ने पूछा, “हमें इन झूठे मामलों में 200 से 250 बार कोर्ट के सामने पेश होना पड़ा। हमारे जीवन के कीमती पांच साल बर्बाद कर दिये गये। आखिर इसका किसी को तो जवाबदेह होना चाहिए, क्या मुझे यह पूछने का अधिकार नहीं है कि मेरे साथ ऐसा सलूक क्यों किया गया।"

पूर्व पीएम शरीफ ने कहा "क्या मैं यह भी नहीं पूछ सकता कि जब मरियम कोट लखपत जेल में मुझसे मिलने आई थीं, तो जेल अधिकारियों ने हमें बताया कि एनएबी आया है और मरियम को गिरफ्तार करना चाहता है। मेरे आंखों के सामने मरियम की गिरफ्तारी मुझे दर्द देने के लिए की गई थी, नहीं तो इसका कोई और कारण नहीं था। क्या ऐसे किसी की गिरफ्तारी की जाती है।”

उन्होंने कहा कि वह इमरान खान को बताना चाहते हैं कि उनके शासन के दौरान ऐसी चीजें हुईं जो और भी किसी नेता के समय में नहीं हुई थी। उन्होंने केस के दौरान एक वाकये के बारे में बात करते हुए कहा जब वह जज अरशद मलिक की कोर्ट में थे, उन्हें सूचना मिली की पत्नी कुलसुम की तबीयत खराब हो गई है और वह आईसीयू में हैं।

नवाज शरीफ ने कहा, "मैं बेहद चिंतित था लेकिन अदालत ने मुझे कोई रियायत नहीं दी। मैं जेल गया और जेल अधीक्षक के कमरे में मैंने परिवार से बात करने की अनुमति मांगी लेकिन मुझसे कहा गया कि 'मैं अपने परिवार वालों से बात नहीं कर सकता हूं।"

पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ ने कहा, "मुझे जेल में परिवार से बात करने की अनुमति नहीं मिली। मुझे सेल में ले गए और तीन घंटे बाद जेल अधिकारी मेरे पास आए और कहा 'हमें बहुत खेद है कि आपकी पत्नी की मृत्यु हो गई है।"

उन्होंने आगे कहा, "आप कल्पना कर सकते हैं कि जब मुझे पत्नी की मौत की खबर जेल में मिली तो मेरी क्या हालत हुई होगी।" पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ ने कहा, "मुझे लगता है कि राजनीति में विरोध का अपना स्थान है लेकिन किसी व्यक्ति पर इतनी भी क्रूरता नहीं होनी चाहिए।"

पीटीआई प्रमुख इमरान खान का जिक्र करते हुए नवाज शरीफ ने कहा, "वो हर बात में यू-टर्न लेते हैं, देश इसे देख रहा है।"

टॅग्स :नवाज शरीफपाकिस्तानमरियम नवाजइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे