नाटो चीन को रूस की तरह प्रतिद्वंद्वी के तौर पर नहीं देखता:ब्रिटेन

By भाषा | Published: June 14, 2021 05:56 PM2021-06-14T17:56:33+5:302021-06-14T17:56:33+5:30

NATO doesn't see China as rival like Russia: UK | नाटो चीन को रूस की तरह प्रतिद्वंद्वी के तौर पर नहीं देखता:ब्रिटेन

नाटो चीन को रूस की तरह प्रतिद्वंद्वी के तौर पर नहीं देखता:ब्रिटेन

ब्रसेल्स, 14 जून (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि नाटो के नेता चीन को उस तरह के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर नहीं देखते, जिस तरह से यह सैन्य संगठन रूस को देखता है। हालांकि, वे चीन के बढ़ते प्रभाव को लेकर सतर्क हैं।

जॉनसन ने सोमवार को ब्रसेल्स में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) शिखर सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा, '' चीन हमारे जीवन का तथ्य है और नाटो के लिए यह एक नया रणनीतिक विचार है।''

उन्होंने कहा, '' मैं नहीं समझता कि इस समय मौजूद कोई भी व्यक्ति आज चीन के साथ एक नए शीत युद्ध को शुरू करना चाहता है। 30 राष्ट्रों वाले गठबंधन के नेता चुनौतियों को देखते हैं, वे उन चीजों को भी देखते हैं, जिनसे हमें एकजुट होकर निपटना होगा। हालांकि, वे अवसरों को भी देखते हैं और मैं सोचता हूं कि हम इसे साथ मिलकर करने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NATO doesn't see China as rival like Russia: UK

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे