राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति के केंद्र में होगी जलवायु परिवर्तन चुनौतियां : बाइडन

By भाषा | Updated: January 28, 2021 12:31 IST2021-01-28T12:31:22+5:302021-01-28T12:31:22+5:30

National security, climate change challenges will be at the center of foreign policy: Biden | राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति के केंद्र में होगी जलवायु परिवर्तन चुनौतियां : बाइडन

राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति के केंद्र में होगी जलवायु परिवर्तन चुनौतियां : बाइडन

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 28 जनवरी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति का केन्द्र होंगी।

बाइडन ने इस चुनौती से निपटने के लिए बुधवार को कई शासनादेशों पर हस्ताक्षर किए। इन चुनौतियों को उन्होंने इस युग का सबसे बड़ा खतरा बताया है।

बाइडन ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘ आज मैं जिस शासनादेश पर हस्ताक्षर कर रहा हूं, वह यह भी स्पष्ट करता है कि जलवायु परिवर्तन हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के केन्द्र में होगा।’’

बाइडन ने पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी को जयवायु परिवर्तन से जुड़े मामलों के राष्ट्रपति के विशेष दूत के लिए नामित किया है।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ उनके साथ, विश्व जानेगा कि मैं इसको लेकर कितना गंभीर हूं।’’

उन्होंने कहा कि पेरिस जलवायु समझौते को तैयार करने में केरी की महत्वपूर्ण भूमिका थी, जिसमें उनका प्रशासन पहले दिन ही दोबारा शामिल हो गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ आज का शासनादेश अन्य राष्ट्रों के साथ काम करके उस प्रतिबद्धता को मजबूत करने में मदद करेगा, जो जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के लिए सबसे अधिक संवेदनशील और हमारे सामूहिक लचीलापन को बढ़ाने के लिए है।’’

बाइडन ने कहा, ‘‘ इसमें विश्व नेताओं का एक शिखर सम्मेलन भी शामिल है जिसे मैं इस वर्ष पृथ्वी दिवस पर जलवायु संकट से निपटने के लिए बुलाऊंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National security, climate change challenges will be at the center of foreign policy: Biden

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे