नासा ने आकाशगंगा के ’डाउनटाउन’ की नई शानदार तस्वीर जारी की

By भाषा | Updated: May 29, 2021 19:32 IST2021-05-29T19:32:05+5:302021-05-29T19:32:05+5:30

NASA releases stunning new picture of galaxy's 'downtown' | नासा ने आकाशगंगा के ’डाउनटाउन’ की नई शानदार तस्वीर जारी की

नासा ने आकाशगंगा के ’डाउनटाउन’ की नई शानदार तस्वीर जारी की

केप केनवरल (अमेरिका), 29 मई (एपी) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेसी नासा ने हमारी आकाशगंगा के प्रचंड और अति उर्जावान ‘‘डाउनटाउन’’ की एक शानदार तस्वीर जारी की है।

‘‘डाउनटाउन’’ आकाशगंगा की वह जगह है जो इसके बिल्कुल केन्द्र में है।

यह तस्वीर पिछले दो दशकों से पृथ्वी का चक्कर लगा रहे ‘चंद्र एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी’ द्वारा किए गए 370 ‘ऑब्जर्वेशन’ का नतीजा है। इसने मिल्की वे (आकाशगंगा) के केंद्र में अरबों सितारों और ब्लैक हॉल्स की तस्वीरों को खींचा, जिसके बाद यह तस्वीर सामने आई है।

इस तस्वीर को खींचने में दक्षिण अफ्रीका के एक रेडियो टेलिस्कोप का भी योगदान है।

मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट विश्वविद्यालय के खगोल विज्ञानी डैनियल वांग ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने महामारी के दौरान घर पर रहते हुए इस पर काम करते हुए एक साल बिताया।

वांग ने एक ईमेल के जरिए बताया, ‘‘इस तस्वीर में हमे जो दिख रहा वह हमारी आकाशगंगा के डाउनटाउन का प्रचंड या अति ऊर्जावान पारिस्थितिकी तंत्र है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NASA releases stunning new picture of galaxy's 'downtown'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे