रूस में कोविड-19 से लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: June 30, 2021 17:46 IST2021-06-30T17:46:55+5:302021-06-30T17:46:55+5:30

Most patients die for the second consecutive day due to Kovid-19 in Russia | रूस में कोविड-19 से लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा मरीजों की मौत

रूस में कोविड-19 से लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा मरीजों की मौत

मास्को, 30 जून (एपी) रूस में कोरोना वायरस से लगातार दूसरे दिन बुधवार को 669 मरीजों की मौत दर्ज हुई जो कि महामारी से प्रतिदिन होने वाली मौत की सर्वाधिक संख्या है। मंगलवार को कोविड-19 से 652 मरीजों की मौत हुई थी।

रूस का सरकारी कोरोना वायरस कार्यबल पिछले बृहस्पतिवार से प्रतिदिन संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले और लगभग 600 मौत दर्ज कर रहा है। बुधवार को संक्रमण के 21,042 मामले दर्ज किये गए। रूस के अधिकारी इसके लिए जनता की लापरवाही को जिम्मेदार मान रहे हैं।

हालांकि, रूस उन देशों में शामिल है जिन्होंने सबसे पहले कोविड-19 रोधी टीका तैयार किया था, लेकिन अभी तक देश की जनसंख्या के मात्र 15 प्रतिशत लोगों को ही टीके की कम से कम एक खुराक मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most patients die for the second consecutive day due to Kovid-19 in Russia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे