ईरान में कोविड-19 के सर्वाधिक रोजाना मामले सामने आये

By भाषा | Updated: August 2, 2021 19:40 IST2021-08-02T19:40:20+5:302021-08-02T19:40:20+5:30

Most daily cases of Kovid-19 were reported in Iran | ईरान में कोविड-19 के सर्वाधिक रोजाना मामले सामने आये

ईरान में कोविड-19 के सर्वाधिक रोजाना मामले सामने आये

तेहरान, दो अगस्त (एपी) ईरान में सोमवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अबतक के सर्वाधिक 37,000 से अधिक मामले सामने आये।

सरकारी टीवी ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों ने रविवार से अबतक कोविड-19 के 3,7189 मामले दर्ज किये हैं जो मंगलवार को सामने आये पिछले रोजाना सर्वाधिक आंकड़े 34,951 से अधिक है।

उसने बताया कि देश में इस दौरान 411 मरीजों की जान भी चली गयी जिसके साथ ही इस देश में कोरोना वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 91,407 हो चुकी है।

अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के चलते हाल में मामलों में इतना इजाफा हुआ है । अधिकारियों का यह भी कहना है कि 40 फीसदी से कम लोग ही मास्क लगाने एवं आपस में दूरी बनाकर रखने जैसे उपायों का पालन करते हैं।

ईरानी स्वास्थ्य अधिकारी नियमित रूप से चेतावनी देते रहे हैं कि राजधानी तेहरान एवं अन्य बड़े शहरों में अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों की तादाद बहुत बढ़ गयी है।

रविवार को स्वास्थ्य मंत्री सईद नामकी ने सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खमैनी को पत्र लिखकर दो सप्ताह का शटडाउन लगाने की अपील की। मंत्री ने कहा कि इसके लिए सेना की मदद की जरूरत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most daily cases of Kovid-19 were reported in Iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे