मॉरिसन ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मोदी को दी बधाई

By भाषा | Updated: August 15, 2021 19:23 IST2021-08-15T19:23:15+5:302021-08-15T19:23:15+5:30

Morrison congratulates Modi on 75th Independence Day | मॉरिसन ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मोदी को दी बधाई

मॉरिसन ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मोदी को दी बधाई

मेलबर्न, 15 अगस्त ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी को रविवार को बधाई दी और द्विपक्षीय संबंधों, खासतौर पर ‘‘खुले एवं मुक्त’’ हिंद-प्रशांत में साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जतायी।

अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो संदेश में मॉरिसन ने भारतीय समुदाय का ‘नमस्ते’ कह कर अभिवादन किया और कहा कि दोनों देशों के गौरवशाली लोकतंत्र हैं और दोनों देशों को जोड़ने वाले संबंध मजबूत, जीवंत और चिरस्थायी हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपने प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी, भारत के लोगों और हमारे ऑस्ट्रेलियाई भारतीय समुदाय को स्वतंत्रता दिवस की बधाई। हमारी भारत के साथ करीबी साझेदारी है जो विश्वास, सम्मान और साझा मूल्यों पर बनी है। स्वतंत्रता दिवस की बधाई।’’

उन्होंने कहा कि भारतीयों ने ऑस्ट्रेलिया में अपना जीवन संवारा है और बदले में उन्होंने भाषा, इतिहास, विश्वास, संस्कृति, संगीत, कला और भोजन के लिहाज से देश को काफी कुछ दिया है।

मॉरिसन ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया कोविड-19 महामारी के दुखद दिनों में एक-दूसरे के साथ दृढ़ता से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने घरेलू चुनौतियों के बावजूद हिंद-प्रशांत देशों के साथ भी कोविड-19 रोधी टीके साझा किए।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में, खासतौर से लॉकडाउन से प्रभावित इलाकों में लोगों से स्वतंत्रता दिवस का जश्न सादे तरीके से मनाने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Morrison congratulates Modi on 75th Independence Day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे