रूस में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण से 800 से ज्यादा लोगों की मौत
By भाषा | Updated: August 15, 2021 19:57 IST2021-08-15T19:57:14+5:302021-08-15T19:57:14+5:30

रूस में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण से 800 से ज्यादा लोगों की मौत
मास्को, 15 अगस्त (एपी) रूस में लगातार चौथे दिन रविवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 800 से ज्यादा रही।
अधिकारियों के अनुसार, आज देश में संक्रमण से 816 लोगों के मरने की सूचना है।
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को पहली बार संक्रमण से एक दिन में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और यह क्रम अब भी जारी है।
रूस में पिछले महीने से संक्रमण के नये मामलों में तेजी आयी है और अधिकारियों का कहना है कि ऐसा वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण हुआ है। देश में जून की शुरूआत में एक दिन में करीब 9,000 नये मामले आ रहे थे, जो मध्य जुलाई तक बढ़कर 25,000 प्रतिदिन पर पहुंच गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।