कोलंबिया के तट के निकट नौका डूबी, 20 से ज्यादा प्रवासी थे सवार

By भाषा | Published: January 5, 2021 09:28 AM2021-01-05T09:28:52+5:302021-01-05T09:28:52+5:30

More than 20 expatriates were aboard | कोलंबिया के तट के निकट नौका डूबी, 20 से ज्यादा प्रवासी थे सवार

कोलंबिया के तट के निकट नौका डूबी, 20 से ज्यादा प्रवासी थे सवार

बोगोटा (कोलंबिया), पांच जनवरी (एपी) पनामा जा रहे प्रवासियों की एक नौका कोलंबिया के निकट डूब गई। बचावकर्ता उसमें सवार 20 से ज्यादा प्रवासियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

उराबा खाड़ी से लगते आकंडी निगम के अधिकारियों को सोमवार को नाव डूबने की सूचना मिली। यह कैरिबियाई सागर से लगती संकरी उपखाड़ी है और इसके इर्दगिर्द घने जंगल हैं। हर साल हजारों प्रवासी छोटी-छोटी नौकाओं में सवार होकर खाड़ी पार करते हैं।

उराबा क्षेत्र से गुजरने वाले ज्यादा प्रवासी अमेरिका पहुंचने की कोशिश करते हैं। इन प्रवासियों में से कई क्यूबा और हैती के होते हैं। अफ्रीका और एशिया के प्रवासी भी इसी क्षेत्र से गुजरते हैं।

कोलंबिया की नौसेना ने नौका का मलबा मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि वे पता लगा रहे हैं कि नौका पर कितने प्रवासी सवार थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 20 expatriates were aboard

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे