फ्रांस जा रहे 1500 से अधिक ट्रक अब भी इंग्लैंड में अटके

By भाषा | Updated: December 22, 2020 17:20 IST2020-12-22T17:20:25+5:302020-12-22T17:20:25+5:30

More than 1500 trucks going to France still hang in England | फ्रांस जा रहे 1500 से अधिक ट्रक अब भी इंग्लैंड में अटके

फ्रांस जा रहे 1500 से अधिक ट्रक अब भी इंग्लैंड में अटके

लंदन, 22 दिसम्बर (एपी) कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) को फैलने से रोकने के लिए लगे यात्रा प्रतिबंध को जल्द ना हटाए जाने पर ब्रिटेन में खाद्य सामग्री की कमी होने की आशंकाओं के बीच मंगलवार की सुबह फ्रांस जा रहे 1500 से अधिक ट्रक अब भी इंग्लैंड में फंसे हैं।

कई देशों ने हाल ही में ब्रिटेन पर कड़े यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं.... कनाडा से लेकर भारत तक ने ब्रिटन आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिलहाल निलंबित कर दिया है। वहीं फ्रांस ने रविवार देर रात से 48 घंटे के लिए ब्रिटेन से आने वाले ट्रकों पर प्रतिबंध लगा दिया था, ताकि उस समय में वायरस के नए प्रकार का आकलन किया जा सके।

गृह मंत्री प्रीति पटेल ने ‘बीबीसी रेडियो’ से कहा कि ब्रिटिश सरकार, फ्रांस से ‘‘लगातार बातचीत’’ कर रही है, ताकि माल ढुलाई को जल्द बहाल करने का समाधान खोजा जा सके। इस बीच इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्वी काउंटी केंट में ट्रकों की लंबी कतार लग गई हैं।

पटेल ने बताया कि पोर्ट ऑफ डोवर में 650 वाहन खड़े हैं और अन्य 873 को मेन्स्टन हवाई अड्डे के पास जाने को कहा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसे बहाल करना दोनों देशों के हित में हैं और इनमें यूरोपीय परिवहन व्यवसायी भी हैं, जो अब अपने घर जाना चाहते हैं।’’

इस बीच, जर्मनी की दवा कम्पनी ‘बायोएनटेक’ ने भरोसा जताया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए उसका टीका नए स्वरूप के खिलाफ भी असरदार है, लेकिन पूरी तरह सुनिश्चित होने के लिए आगे और अध्ययन की जरूरत है।

हालिया हफ्ते में ब्रिटेन के लंदन और दक्षिणी इंग्लैंड में कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पता लगने के बाद दुनिया में चिंताएं बढ़ गयी हैं। अब तक ऐसे संकेत नहीं मिले हैं कि यह नया स्वरूप ज्यादा घातक है।

‘बायोएनटेक’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उगुर साहीन ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘इस समय हमें यह नहीं पता कि हमारा टीका नए स्वरूप के खिलाफ सुरक्षा मुहैया कराने में सक्षम है या नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर इसकी पूरी संभावना है कि यह टीका वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ भी प्रतिरक्षा तैयार करने का काम करेगा।’’

साहीन ने कहा कि ब्रिटेन में वायरस के नए स्वरूप पर प्रोटीन अंश 99 प्रतिशत तक मौजूदा ‘स्ट्रेन’ के समान ही हैं इसलिए वैज्ञानिक आधार पर बायोएनटेक आश्वस्त है कि टीका प्रभावी रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 1500 trucks going to France still hang in England

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे