इराक में अमेरिकी दूतावास के पास पर गिरे 12 मिसाइल, अमेरिका ने कहा- ईरान से दागा गया

By विनीत कुमार | Updated: March 13, 2022 08:14 IST2022-03-13T08:08:19+5:302022-03-13T08:14:25+5:30

इराक के उत्तरी शहर इरबिल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास कई मिसाइलें गिरी हैं। इसे लेकर एक अमेरिकी रक्षा अधिकारियों का कहना है कि इसे ईरान से लॉन्च किया गया था।

Missiles strike near US consulate in north Iraq Irbil city, America says missiles launched from Iran | इराक में अमेरिकी दूतावास के पास पर गिरे 12 मिसाइल, अमेरिका ने कहा- ईरान से दागा गया

इराक में अमेरिकी दूतावास के पास पर गिरे 12 मिसाइल (फाइल फोटो)

Highlightsइराक के उत्तरी शहर इरबिल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास गिरी करीब 12 मिसाइलें।इराक और अमेरिकी अधिकारियों के इस मामले पर अलग-अलग बयान।एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि अभी भी निश्चित नहीं है कि कितनी मिसाइलें दागी गईं और वे असल में कहां गिरीं।

बगदाद: इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि रविवार को इराक के उत्तरी शहर इरबिल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास करीब 12 मिसाइलों से हमला किया गया। वहीं, एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि शहर में पड़ोसी ईरान से मिसाइलें दागी गई हैं।

इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इराक और अमेरिकी अधिकारियों ने हमले और इससे हुए नुकसान के बारे में अलग-अलग विवरण दिए है। एबीसी न्यूज के अनुसार एक दूसरे अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि किसी भी अमेरिकी सरकारी सुविधा को कोई नुकसान नहीं हुआ है और इस बात का कोई संकेत नहीं है कि लक्ष्य वाणिज्य दूतावास भवन ही था, जो अभी नया बना है और वर्तमान में खाली है।


बगदाद में एक इराकी अधिकारी ने पहले कहा था कि कई मिसाइलों ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाया और यही इस हमले का लक्ष्य था। बाद में, कुर्दिस्तान के विदेशी मीडिया कार्यालय के प्रमुख लॉक गाफरी ने कहा कि कोई भी मिसाइल अमेरिकी दूतावास पर नहीं गिरा और इसके आसपास के क्षेत्रों में यह गिरा है।

वहीं, अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि यह अभी भी निश्चित नहीं है कि कितनी मिसाइलें दागी गईं और वे वास्तव में कहां गिरीं। हलांकि किसी भी अधिकारी ने अपना नाम सार्वजनिक नहीं करने को कहा और न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से गोपनियता की शर्त पर बात की।

बैलिस्टिक मिसाइलें ईरान की ओर से दागी गई?

इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि हमले से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि हमला आधी रात के ठीक बाद हुआ और क्षेत्र में कुछ चीजों को नुकसान हुआ है। इराकी अधिकारियों में से एक ने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइलें ईरान से दागी गईं। हालांकि उसने विस्तृत जानकारी नहीं दी। अमेरिकी अधिकारी ये पुष्टि नहीं कर सके हैं कि मिसाइल किस प्रकार का था।

Web Title: Missiles strike near US consulate in north Iraq Irbil city, America says missiles launched from Iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे