अफगानिस्तानः सरकारी इमारत पर आतंकियों ने बोला हमला, 15 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा घायल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 14, 2018 08:14 AM2018-05-14T08:14:52+5:302018-05-14T08:22:07+5:30

नंगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने एएफपी को बताया कि शहर के वित्त निदेशालय के नजदीक दो विस्फोट हुए।

Militants attaked on Afghan govt building in Jalalabad | अफगानिस्तानः सरकारी इमारत पर आतंकियों ने बोला हमला, 15 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा घायल

अफगानिस्तानः सरकारी इमारत पर आतंकियों ने बोला हमला, 15 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा घायल

जलालाबाद (अफगानिस्तान), 14 मईः अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में रविवार को आतंकवादियों ने विस्फोट कर दिया और एक सरकारी इमारत पर धावा बोल दिया। इस घटना में कम से कम 15 लोगो की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। नंगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने एएफपी को बताया कि शहर के वित्त निदेशालय के नजदीक दो विस्फोट हुए।

उन्होंने बताया कि कई हमलावर इमारत में घुस गए। खोगयानी ने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में हैं और उनका पीछा कर रहे हैं तथा उनसे लड़ रहे हैं। शहर के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डाक्टर नजीबुल्ला कमावल ने बताया कि जलालाबाद के अस्पतालों में एक पुलिसकर्मी और आठ नागरिकों का शव लाया गया है। वहीं 36 घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

अभी तक इस हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले शहर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि अस्पतालों में चार शव और तकरीबन 20 घायलों को लाया गया है। 

जलालाबाद नंगरहार प्रांत की राजधानी है। इस प्रांत की सरहद पाकिस्तान से लगती है। इस प्रांत के कुछ इलाके इस्लामिक स्टेट का गढ़ हैं, लेकिन तालिबान के लड़ाके भी वहां सक्रिय हैं।
(खबर इनपुट-भाषा)

Web Title: Militants attaked on Afghan govt building in Jalalabad

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे