लाइव न्यूज़ :

Microsoft Tiktok Deal: डोनाल्ड ट्रंप से सत्य नडेला ने की बात, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा- टिकटॉक की खरीद के लिए वार्ता जारी रहेगी

By विनीत कुमार | Updated: August 3, 2020 07:54 IST

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत के बाद कंपनी ने कहा है कि टिकटॉक खरीदने के लिए उसकी वार्ता जारी है।

Open in App
ठळक मुद्देमाइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेना और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीतमाइक्रोसॉफ्ट ने टिकटॉक की खरीद के लिए वार्ता जारी रखने की बात कही, चीन की बाइटडांस है टिकटॉक की मूल कंपनी

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह टिकटॉक को खरीदने के लिए अपनी प्रक्रिया जारी रखेगा। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से ये बयान कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के बाद आया है। इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स थी कि ट्रंप चीनी ऐप को खरीदने को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के कदम से नाराज थे और अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगाने का विचार भी कर रहे थे।

वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि कंपनी के सीईओ सत्य नडेला और ट्रंप के बीच बातचीत हुई है और कंपनी अमेरिकी राष्ट्रपति की चिंताओं पर भी गौर कर रही है। 

ट्रंप ने इससे पहले संकेत दिए थे कि वो इस डील के पक्ष में नहीं हैं। टिकटॉक और व्हाइट हाउस की ओर से हालांकि इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका के साथ-साथ कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंज में टिकटॉप के परिचालन अधिकार खरीदने पर विचार कर रही है।

दरअसल, चीन की बाइटडांस टिकटॉक की मूल कंपनी है। हाल के कुछ हफ्तों में, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने टिकटॉक पर अमेरिकियों की निजी सूचना एकत्र करने का आरोप लगाया था। 

बहरहाल, माना जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट अगर टिकटॉक को खरीदने में कामयाब रहती है तो कंपनी के लिए ये बड़ी उछाल की तरह होगा और वो फेसबुक, गूगल के यूट्यूब जैसे सोशल साइट्स को कड़ी टक्कर देने में कामयाब होगा। 

माइक्रोसॉफ्ट मूल रूप से पिछले एक दशक में सॉफ्टवेयर से जुड़े कार्यों पर ही ध्यान देता रहा है। हालांकि, कंपनी के पास एक सोशल साइट लिंकडिन का भी मिलाकाना हक है।

इससे पहले शुक्रवार को ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'हम टिकटॉक पर विचार कर रहे हैं। संभवत: हम टिकटॉक को प्रतिबंधित करेंगे।' भारत ने टिकटॉक समेत 106 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया है और इस कदम का अमेरिकी प्रशासन एवं सांसदों दोनों ने स्वागत किया है। 

वहीं, अमेरिकी वित्तमंत्री स्टीवन म्नूचिन ने भी रविवार को कहा कि देश के मौजूदा हालात में चीनी ऐप टिकटॉक अपने मौजूदा स्वरूप में देश में नहीं रह सकता क्योंकि ऐप से लगभग 10 करोड़ अमेरिकियों की जानकारी बाहर जाने का खतरा है। 

टॅग्स :टिक टोकमाइक्रोसॉफ्टडोनाल्ड ट्रम्पसत्य नाडेला
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वUS: डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों के ग्रीन कार्ड की जांच का दिया आदेश, जानें भारतीय पर क्या होगा इसका असर?

विश्वव्हाइट हाउस के पास फायरिंग की घटना में नेशनल गार्ड की मौत, एक की हालात गंभीर, ट्रंप ने दी जानकारी

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका