लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान में गुल हो सकती है बिजली, ठप हो सकती है देश की संचार सेवा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 3, 2022 20:02 IST

आर्थित रूप से कंगाली की ओर जा रहा है पाकिस्तान के सामने भयानक बिजली संकट पैदा हो गया है। कहा तो यह भी जा रही है कि संभावित बिजली समस्या अगर वाकई में सच साबित हो गई तो इससे देश की संचार सेवा ठप भी हो सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान में कोयला किल्लत के कारण कभी भी बिजली गुल हो सकती है बिजली समस्या अगर वाकई में सच साबित हो गई तो इससे देश की संचार सेवा ठप भी हो सकती है

इस्लामाबाद: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान घोर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कोयला किल्लत के कारण पाकिस्तान की बिजली गुल हो सकती है।

आर्थित रूप से कंगाली की ओर जा रहा है पाकिस्तान के सामने भयानक बिजली संकट पैदा हो गया है। कहा तो यह भी जा रही है कि संभावित बिजली समस्या अगर वाकई में सच साबित हो गई तो इससे देश की संचार सेवा ठप भी हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक इस्लमाबाद, लाहौर, सिंध, कराची, मुल्तान और रावलपिंडी समेत देश में कई प्रमुख शहरों को लगातार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। मौजूद शहबाज शरीफ सरकार की जेब खाली है और सरकार के पास बिजली के लिए कोयला बेहद कम मात्रा में बचा हुआ है।

बिजली की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए पाकिस्तान की टेलीकॉम ऑपरेटरों का कहना है कि अगर देश में इसी तरह से बिजली कटौती होती रही और उसके मुकम्मल इंतजाम नहीं किये गये तो हमें मजबूरन मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को फौरी तौर पर बंद करना पड़ेगा।

इस मामले में नेशनल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान में टेलीकॉम ऑपरेटरों ने बिजली की किल्लत को देखते हुए शरीफ सरकार को अपनी सर्विस बंद करने की चेतावनी दी है।

बार बार होने वाले बिजली कटौती की वजह से मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बाधित हो रही है, जिनके कारण ऑपरेटर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि लाखों-करोड़ों के उनके इक्यूपमेंट बिजली फॉल्ट के कारण खराब हो जा रहे हैं और उपभोक्ताओं को भी परेशानी हो रही है।

इस बीच बिजली से संबंधित एक भयानक खबर पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली जिले लक्की मारवत से आ रही है, जहां एक मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद बिजली कटौती को लेकर हुई बहस थोड़े ही देर में गोलीबारी में बदल गई और इसमें दो लोगों की जान चली गई। 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि बिजली के नाम पर शुरू हुई बहस देखते ही देखते हिंसक संघर्ष में बदल गई और उसमें हुई गोलीबारी के कारम दो लोगों की मौत हो गई। कुल 11 लोग इस झड़प में घायल हो गये, जिसमें एक छह साल का बच्चा भी शामिल है।

टॅग्स :पाकिस्तानइकॉनोमी
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे