दुबई के प्रमुख बंदरगाह पर भीषण विस्फोट

By भाषा | Updated: July 8, 2021 12:41 IST2021-07-08T12:41:19+5:302021-07-08T12:41:19+5:30

Massive explosion at major port of Dubai | दुबई के प्रमुख बंदरगाह पर भीषण विस्फोट

दुबई के प्रमुख बंदरगाह पर भीषण विस्फोट

दुबई, आठ जुलाई (एपी) दुबई में दुनिया के सबसे बड़े बंदरगाहों में शामिल जेबेल अली बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में बुधवार देर रात एक भीषण विस्फोट से आग लग गई, जिससे शहर के व्यावसायिक क्षेत्र के आसपास के इलाकों में इमारतें हिल गयीं।

अधिकारियों ने बताया कि सबसे व्यस्त जेबेल अली बंदरगाह पर एक जहाज के अंदर रखे कंटेनर में यह विस्फोट हुआ। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जाहज पर 14 नौसैनिक मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।

‘दुबई मीडिया ऑफिस’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, ‘‘जेबेल अली बंदरगाह पर खड़े एक जाहज के अंदर एक कंटेनर में आग लग गई। दुबई नागरिक सुरक्ष दल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है।’’

दुबई नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक मेजर जनरल राशिद थानी अल मातरोशी ने कहा कि जेबेल अली बंदरगाह पर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और शीतलन प्रक्रिया जारी है। दल को आग पर काबू पाने में करीब 40 मिनट लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट की आवाज दुबई के कुछ हिस्सों में सुनी गई। आसमान में आग की लपटें भी उठती दिखीं।

वहीं, अधिकारियों की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई फुटेज में दमकल कर्मी विशाल मालवाहक कंटेनरों में आग बुझाते नजर आ रहे हैं।

‘गल्फ न्यूज’ की खबर के अनुसार, दुबई पुलिस के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल्ला खलीफा अल मर्री ने कहा कि ‘डॉकसाइड-14’ पर खड़े जाहज में आग लगी।

लेफ्टिनेंट जनरल अल मर्री ने कहा, ‘‘जहाज में 130 कंटेनर थे। तीन कंटेनर में ज्वलनशील पदार्थ था। इसके अंदर कोई विस्फोटक या रेडियोधर्मी सामग्री नहीं थी’’

अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। जेबेल अली बंदरगाह के अधिकारियों ने बदंरगाह पर जहाजों की आवाजाही सामान्य रहे यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Massive explosion at major port of Dubai

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे