लाइव न्यूज़ :

शिकागो में लूटपाट की घटनाओं के बाद 100 से अधिक लोग गिरफ्तार, 13 अधिकारी घायल

By भाषा | Updated: August 11, 2020 00:29 IST

अमेरिका के शिकागो में हुई लूटपाट और अराजकता की घटनाओं के बाद सोमवार को 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिस घटना में 13 अधिकारी घायल हुए थे।

Open in App

शिकागो। अमेरिका के शिकागो में एक दिन पहले हुई लूटपाट और अराजकता की घटनाओं के बाद सोमवार को 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसके चलते कारोबारी इलाके मैग्निफिसेंट माइल समेत शहर के अन्य हिस्सों में संपत्ति को भारी क्षति पहुंची और 13 अधिकारी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक डेविड ब्राउन ने कहा, ''यह एक संगठित विरोध नहीं था बल्कि शुद्ध आपराधिक घटना थी। पिछले दिन शहर के पड़ोसी इलाके एंगलवुड में एक व्यक्ति को पुलिस की गोली लगने के बाद यह सब कुछ शुरू हुआ।''

सोमवार तड़के ऐसे भी हालात बने, जब पुलिस पर गोलियां चलाई गईं और अधिकारियों ने जवाबी गोलीबारी की। ब्राउन ने कहा कि अगली सूचना तक शहर के भीड़ भरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की संभावना है। शिकागो की मेयर लोरि लाइटफुट ने कहा, ''यह सीधे तौर पर आपराधिक कृत्य था। यह हमारे शहर पर हमला था।''

वहीं, पुलिस प्रवक्ता ने ट्वीट करके कहा कि गोलीबारी में कोई अधिकारी घायल नहीं हुआ। काले व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की 25 मई को मिनियापोलिस में हुई मौत के चलते शिकागो में हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद कई व्यापारिक संपत्तियों में तोड़फोड़ की गई थी। ये हाल ही में दोबारा खुले थे जोकि फिर अराजकता की चपेट में आ गए।

मैग्निफिसेंट माइल इलाके में रविवार मध्य रात्रि के कुछ ही देर बाद पुलिस विरोधी हालात बनने लगे और अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे कुछ ही घंटे पहले करीब 16 किलोमीटर दूर स्थित पड़ोसी इलाके एंगलवुड में रविवार को पुलिस की गोली लगने से एक व्यक्ति के घायल होने के बाद दर्जनों लोग पुलिस से भिड़ गए थे। शिकागो के सबसे भीड़ भरे पर्यटन स्थल मैग्निफिसेंट माइल इलाके में उग्र भीड़ ने कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों और होटलों आदि में लूटपाट की और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

शिकागो ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, स्टोर में घुसते लोग दिखाई दे रहे थे जोकि सामान से भरा बैग लेकर बाहर निकल रहे थे। इतना ही नहीं भीड़ भरे इलाके से दूर के स्थानों पर भी दुकानों में तोड़फोड़ की गई और वाहन पार्किंग में भी कांच के टुकड़े देखे गए। लूटपाट करने वाले टेलीविजन एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान और कपड़े चोरी करके ले गए। रविवार को हुई गोलीबारी की घटना को लेकर पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें दोपहर करीब ढाई बजे बंदूक लिए एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी, जिसने पुलिस पर गोलीबारी की। जवाबी गोलीबारी में आरोपी व्यक्ति घायल हो गया। बाद में किसी ने अफवाह फैला दी कि पुलिस की गोली से एक बच्चा घायल हो गया है।

टॅग्स :अमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?

विश्वऔकात से ज्यादा उछल रहा बांग्लादेश

विश्वH-1B वीजा को लेकर 20 अमेरिकी राज्यों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ किया मुकदमा, जानें क्यों?

विश्वनई टीम की घोषणा, सौरिन पारिख की जगह श्रीकांत अक्कापल्ली होंगे अध्यक्ष, देखिए पूरी कार्यकारिणी

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

विश्व अधिक खबरें

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

विश्व7 सिस्टर्स को भारत से अलग कर देंगे: बांग्लादेश नेता की गीदड़ भभकी, असम के सीएम ने भी दिया करारा जवाब, VIDEO

विश्वखुद ड्राइव कर प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन संग्रहालय ले गए प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, वीडियो

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !