मरियम नवाज ने भ्रष्टाचार मामले में निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी

By भाषा | Updated: October 5, 2021 19:54 IST2021-10-05T19:54:49+5:302021-10-05T19:54:49+5:30

Maryam Nawaz challenges the lower court's decision in the corruption case in the High Court | मरियम नवाज ने भ्रष्टाचार मामले में निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी

मरियम नवाज ने भ्रष्टाचार मामले में निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी

इस्लामाबाद, पांच अक्टूबर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने मंगलवार को एक निचली अदालत के फैसले को रद्द करने का अनुरोध करते हुए यहां उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की। निचली अदालत ने उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में एक साल कैद की सजा सुनाई है।

जवाबदेही अदालत ने 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम को एवियनफील्ड मामले में सजा सुनाई थी। मरियम के पति मुहम्मद सफदर और नवाज शरीफ को क्रमश: सात साल और दस साल कैद की सजा सुनाई गयी थी। उन्होंने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में इसे चुनौती दी थी जिसने उसी साल 18 सितंबर को उनकी सजा को निलंबित करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था।

मरियम (47) ने मंगलवार को उच्च न्यायालय में अपने वकील के माध्यम से अलग याचिका दायर की और जवाबदेही अदालत के मूल फैसले को रद्द करने का अनुरोध करते हुए कहा कि फैसला त्रुटिपूर्ण है।

याचिका में उन्होंने कहा कि दोषसिद्धी कानून के उल्लंघनों का स्पष्ट उदाहरण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maryam Nawaz challenges the lower court's decision in the corruption case in the High Court

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे