कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी जंगल की आग में कई घर खाक

By भाषा | Updated: July 25, 2021 15:01 IST2021-07-25T15:01:15+5:302021-07-25T15:01:15+5:30

Many homes destroyed in California's biggest wildfire | कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी जंगल की आग में कई घर खाक

कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी जंगल की आग में कई घर खाक

ब्लाय (अमेरिका), 25 जुलाई (एपी) उत्तरी कैलिफोर्निया में बीहड़ इलाकों से गुजरती आग की लपटों ने शनिवार को कई घरों को नष्ट कर दिया। यहां जंगल में लगी राज्य की सबसे बड़ी आग तेज हो गई है और कई अन्य धधकती आग अमेरिका के पश्चिमी हिस्से को अपना शिकार बना रही हैं।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 14 जुलाई से शुरू हुई ‘डिक्सी’ आग पहले ही दर्जनों घरों और अन्य ढांचों को जलाकर खाक कर चुकी थी जब यह छोटे से नगर ‘इंडियन फॉल्स’ से होकर गुजरी थी। उन्होंने बताया कि यह ऐसे दूरस्थ इलाके में धधक रही थी जहां पहुंचना बहुत कठिन था और इसके पूर्व की तरफ बढ़ने के साथ ही दमकलकर्मियों के वहां पहुंचने के प्रयास में बाधा आने लगी।

इस आग में प्लमास और ब्यूट काउंटी में 1,81,000 एकड़ से अधिक जमीन जल चुकी है और लेक अल्मानो के पश्चिमी तट पर स्थित कई अन्य छोटे कस्बों को खाली कराने के आदेश देने पड़े हैं। शनिवार रात तक इस आग पर 20 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया था।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, देश की सबसे बड़ी जंगल की आग, दक्षिण ओरेगन की ‘बूटलेग’ आग के लगभग आधे हिस्से पर शनिवार को काबू पा लिया गया था जहां 2,200 से ज्यादा दमकल कर्मी धूप और तेज हवाओं के बीच इसे बुझाने का काम करते रहे। अधिकारियों ने बताया कि भीषण आग का फैलना थोड़ा सा धीमा हुआ है लेकिन इससे पूर्वी तरफ घिरे हजारों मकानों पर अब भी खतरा मंडरा रहा है।

आग की प्रकृति के विश्लेषक जिम हैंसन ने ओरेगन वन विभाग से जारी समाचार विज्ञप्ति में कहा, “यह आग बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से भी रुकने का नाम नहीं ले रही है।”

उन्होंने कहा, “बेहद शुष्क मौसम एवं ईंधन के कारण, दमकल कर्मियों को लगातार अपनी नियंत्रण रेखाओं का पुनर्मूल्यांकन करना पड़ रहा है और आकस्मिक विकल्पों की तलाश करनी पड़ रही है।”

कैलिफोर्निया में, गवर्नर गेविन न्यूसम ने जंगल की इन आगों के कारण चार उत्तरी काउंटी के लिए आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी है।

वहीं, दक्षिणपश्चिम मोंटाना में अल्डर क्रीक आग ने करीब 6,800 एकड़ इलाके को जलाकर खाक कर दिया है और शनिवार रात तक इस पर 10 प्रतिशत काबू ही पाया जा सका था। यह करीब 240 घरों के लिए खतरा बनी हुई है।

इसके अलावा लेक ताहोए के दक्षिण में “टैमरेक” आग भी बुझी नहीं है और कैलिफोर्निया-नेवादा सीमा के दोनों तरफ के इलाकों पर इसकी जद में आने का खतरा मंडरा रहा है।

देश भर में 85 से अधिक जंगल की बड़ी आग धधक रही हैं जिनमें से अधिकांश पश्चिमी राज्यों में हैं और ये अबतक कुल 14 लाख एकड़ इलाके को जला चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many homes destroyed in California's biggest wildfire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे