लाइव न्यूज़ :

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने बर्मिंघम में रचाई शादी, शेयर की निकाह की तस्वीरें

By विनीत कुमार | Updated: November 10, 2021 07:43 IST

मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने निकाह कर लिया है। उन्होंने इसकी तस्वीरें मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमलाला यूसुफजई ने मंगलवार को बर्मिंघम में शादी की, सोशल मीडिया पर शेयर की कुछ तस्वीरें।मलाला ने बताया कि निकाह के लिए छोटा सा समारोह बर्मिंघम में घर पर आयोजित किया गया था।मलाला 2012 में चर्चा में आई थीं, जब तालिबानी आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी थी, 2014 में मिला नोबेल शांति पुरस्कार

बर्मिंघम: नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने इसकी पुष्टि निकाह की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए की हैं। मलाला ने बताया कि मंगलवार को इस मौके पर इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में स्थित उनके घर में एक छोटा समारोह आयोजित किया गया था।

मलाला ने लिखा, 'आज का दिन मेरे जीवन के लिए बेहद खास है। एसर और मैंने जीवन भर का साथी बनने क लिए शादी कर ली है। हमने बर्मिंघम में अपने घर में परिवार वालों के साथ एक छोटा निकाह समारोह आयोजित किया। हमें अपनी दुआएं दें। हम एक साथ जीवन की आगे की यात्रा के लिए उत्साहित हैं।'

ट्विटर पर शेयर तस्वीरों में मलाला निकाह के मौके पर टी पिंक रंग का आउटफिट सहित ज्वैलरी पहनी नजर आ रही हैं। वहीं उनके पति एसर ने भी एक साधारण सूट पहना है।

मलाला के पिता जियाउद्दीन यूसुफजई ने भी ट्विटर पर बेटी की शादी की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यह शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। तूर पेकाई और मैं खुशी से गदगद हैं।'

तालिबान के हमले में बची थीं मलाला

लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाने का चेहरा बन चुकीं मलाला 2012 में दुनिया भर में उस समय चर्चा में आईं जब तालिबान ने उन्हें गोली मार दी थीं। ये घटना नॉर्दर्न पाकिस्तान के स्वात वैली की मिंगोरा की है। मलाला उस समय लड़कियों के लिए शिक्षा की आवाज उठा रही थीं।

पूरी दुनिया से तब मलाला को समर्थन हासिल हुआ। मलाल पर तालिबानी आतंकियों ने उस समय हमला किया जब वह स्कूल से घर लौट रही थीं। ब्रिटेन में लंबे इलाज के बाद वह ठीक हुईं और एक बार फिर अपने अभियान में जुट गईं।

साथ ही इस घटना के बाद उन्हें पाकिस्तान छोड़ना पड़ा और वे परिवार सहित इंग्लैंड शिफ्ट हो गई। ये घटना जब हुई तब मलाला केवल 15 साल की थीं। मलाला को 17 साल की उम्र में 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया। वे सबसे कम उम्र में ये पुरस्कार हासिल करने वाली शख्सियत हैं।

टॅग्स :मलाला यूसुफजईतालिबानपाकिस्तानट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे