लाइव न्यूज़ :

टिड्डियों के आतंक से बेदम पाकिस्तान, भारत से कीटनाशक आयात को हुआ मजबूर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 25, 2020 18:59 IST

पाकिस्तान अब टिड्डियों को खत्म करने वाले कीटनाशकों के भारत से आयात करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। भारत के खिलाफ लगातार तीखी बयानबाजी कर रहे इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तानी कैबिनेट की 18 फरवरी को बैठक बुलाई गई। माना जा रहा है कि इस बैठक में कीटनाशकों के आयात को मंजूरी दी जा सकती है। 

Open in App
ठळक मुद्देटिड्डियों को खत्म करने वाले कीटनाशकों के भारत से आयात करने पर गंभीरता से विचार कर रहा इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तानी कैबिनेट की 18 फरवरी को बैठक बुलाई गई।

लगभग 7 महीने पहले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद भारत के साथ व्यापार पर प्रतिबंध लगाने वाला पाकिस्तान रेगिस्तानी टिड्डियों के आतंक से बेदम होता नजर आ रहा है। महंगाई की मार से जूझ रहे पाकिस्तान की हालत यह हो गई है कि वह अगर भारत से कीटनाशकों का आयात नहीं करेगा तो उसे खाने के भी लाले पड़ जाएंगे।

पाकिस्तान अब टिड्डियों को खत्म करने वाले कीटनाशकों के भारत से आयात करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। भारत के खिलाफ लगातार तीखी बयानबाजी कर रहे इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तानी कैबिनेट की 18 फरवरी को बैठक बुलाई गई। माना जा रहा है कि इस बैठक में कीटनाशकों के आयात को मंजूरी दी जा सकती है। 

बता दें कि टिड्डियों के आतंक से जूझ रहे पाकिस्तान ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान के सिंध प्रांत में फसलों को सफाचट करने के बाद अब ये टिड्डियां पंजाब प्रांत की ओर बढ़ गई हैं। पाकिस्तान को 7.3 अरब रु पयों को जरूरत पाकिस्तान सरकार का अनुमान है कि इस संकट से निपटने के लिए उसे 7.3 अरब पाकिस्तानी रुपयों को जरूरत होगी। 

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के 9 लाख हेक्टेयर जमीन पर टिड्डियों ने आतंक मचा रखा है। सिंध के किसानों के नेता जा हिद भुरगौरी कहते हैं कि टिड्डियों के हमले में 40 फीसदी फसल नष्ट हो गई है। गेहूं, कपास और टमाटर की फसलें बर्बाद हो गई हैं। आटे के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की टिड्डियों ने समस्या कई गुना बढ़ा दी है। टिड्डियों से जारी इस जंग में अब जीत के लिए पाकिस्तान को भारत की मदद लेनी पड़ रही है।

टॅग्स :पाकिस्तानलोकमत समाचारटिड्डियों का हमला
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे