छात्रा की हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा

By भाषा | Updated: July 28, 2021 09:16 IST2021-07-28T09:16:24+5:302021-07-28T09:16:24+5:30

Life imprisonment for the murder of a student | छात्रा की हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा

छात्रा की हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा

कोलंबिया (अमेरिका), 28 जुलाई (एपी) कॉलेज की एक छात्रा के अपहरण और हत्या के मामले में दक्षिण कैरोलिना के एक व्यक्ति को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। 21 वर्षीय छात्रा आरोपी की कार को ‘कैब’ समझकर उसमें बैठ गई थी। घटना 2019 की है।

न्यायाधीशों ने नथानील रॉलैंड को समांथा जोसफसन की हत्या का दोषी पाया। समांथा मार्च 2019 में कोलंबिया के फाइव पॉइंट्स एंटरटेनमेंट जिले से लापता हो गई थी।

अभियोजकों ने बताया कि समांथा न्यूजर्सी में रॉबिल्सविले की छात्रा थी और वह रॉलैंड की कार को ‘कैब’ समझकर उसमें बैठ गई थी। कार में ‘चाइल्डप्रूफ लॉक’ लगा था, जिससे वह उसमें फंस गई। कार में बैठने के बाद से ही समांथा लापता हो गई थी।

जांचकर्ताओं ने बताया कि समांथा का शव कोलंबिया से 105 किमी दूर मिला था। उस पर चाकू से करीब 120 बार वार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Life imprisonment for the murder of a student

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे