नेताओं ने ब्रिटिश सांसद डेविड एमेस के निधन पर श्रद्धांजिल दी

By भाषा | Updated: October 16, 2021 17:11 IST2021-10-16T17:11:57+5:302021-10-16T17:11:57+5:30

Leaders pay tribute to the death of British MP David Ames | नेताओं ने ब्रिटिश सांसद डेविड एमेस के निधन पर श्रद्धांजिल दी

नेताओं ने ब्रिटिश सांसद डेविड एमेस के निधन पर श्रद्धांजिल दी

लंदन, 16 अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन के विभिन्न दलों के नेताओं ने शनिवार को ब्रिटिश सांसद डेविड एमेस को श्रद्धांजलि दी, जिनकी चाकू से प्रहार करके हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इसे आतंकवादी घटना करार दिया है।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी के नेता केर स्टार्मर, हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटिश संसद का निम्न सदन) के स्पीकर लिंजी होयले उस चर्च में आए, जहां पर अपने सहयोगियों के साथ बैठक करने पहुंचे सांसद डेविस एमेस पर चाकू से बार-बार प्रहार किया गया था और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। इस हमले के सिलसिले में 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।

नेता एक-एक कर बेलफेयर मेथडिस्ट चर्च गए और कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो वर्ष 1983 से ही ब्रिटिश संसद के सदस्य थे। श्रद्धांजलि स्वरूप नेता फूल चढ़ाकर अपने-अपने वाहनों में लौटे जिनकी सुरक्षा पुलिस कर रही थी। उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शनिवार तड़के एक बयान जारी कर घटना को आतंकवादी हमला करार दिया और कहा कि शुरुआती जांच से ‘‘इस्लामी चरमपंथ से जुड़ी संभावित प्रेरणा का पता चला है। ’’

उल्लेखनीय है कि 69 वर्षीय एमेस पर शुक्रवार दोपहर बाद ली ऑन सी स्थित मेथडिस्ट चर्च में हमला हुआ, जो लंदन से 62 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। अर्ध चिकित्साकर्मियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। पुलिस ने मामले में संदिग्ध को गिरफ्तार किया है और हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने संदिग्ध की पहचान उजागर नहीं की है। पुलिस ने कहा कि उसका मानना है कि हमले को आरोपी ने अकेले अंजाम दिया और वह हत्या के मामले में किसी और की तलाश नहीं कर रही है। हालांकि, प्रकरण की जांच जारी है।

जांच के सिलसिले में अधिकारी लंदन के दो इलाकों की तलाशी ले रहे हैं। आतंकवाद रोधी पुलिसिंग के राष्ट्रीय समन्वयक व उप सहायक आयुक्त डीन हैडन ने शनिवार को आधिकारिक रूप से हमले को आतंकवादी घटना करार दिया।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया, ‘‘शुरुआती जांच से खुलासा हुआ है कि हमले की संभावित प्रेरणा इस्लामी चरमपंथ से मिली।’’ हालांकि, विभाग ने इस आकलन की वजहों की जानकारी नहीं दी है।

ब्रिटेन में सहयोगियों से मुलाकात के दौरान आम तौर पर ब्रिटिश नेताओं को पुलिस सुरक्षा नहीं दी जाती है। हालांकि, लेबर पार्टी की वरिष्ठ सांसद हैरियट हरमैन ने कहा कि उनकी योजना प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सांसदों की सुरक्षा की समीक्षा करने का आग्रह करने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leaders pay tribute to the death of British MP David Ames

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे