लाइव न्यूज़ :

Better.com के सीईओ विशाल गर्ग के खिलाफ पूर्व कर्मचारी ने दर्ज कराया केस, पिछले साल 900 लोगों की जूम कॉल पर की थी छंटनी

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 8, 2022 13:26 IST

सारा पियर्स ने अपने मुकदमे में दावा किया कि गर्ग ने बेटर डॉट कॉम के बयानों को गलत तरीके से पेश किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निवेशक अपनी वित्तीय स्थिति के कारण वापस लेने के बजाय एसपीएसी विलय के साथ आगे बढ़ें।

Open in App
ठळक मुद्देबेटर डॉट कॉम के एक वकील ने कहा कि दावे में कोई दम नहीं है।सारा बेटर डॉट कॉम सॉफ्टबैंक समर्थित कंपनी में बिक्री और संचालन के लिए बतौर कार्यकारी उपाध्यक्ष काम कर चुकी हैं।

न्यूयॉर्क: बेटर डॉट कॉम की एक पूर्व कर्मचारी ने कंपनी और उसके सीईओ विशाल गर्ग पर मुकदमा दायर किया है। दरअसल, पूर्व कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि कंपनी व सीईओ ने निवेशकों को डिजिटल मॉर्गेज फर्म की वित्तीय संभावनाओं और प्रदर्शन के बारे में भ्रामक बयान दिए। यह मुकदमा सारा पियर्स ने दायर किया है। 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सारा पियर्स ने अपने मुकदमे में दावा किया कि गर्ग ने बेटर डॉट कॉम के बयानों को गलत तरीके से पेश किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निवेशक अपनी वित्तीय स्थिति के कारण वापस लेने के बजाय एसपीएसी विलय के साथ आगे बढ़ें। बता दें कि सारा बेटर डॉट कॉम सॉफ्टबैंक समर्थित कंपनी में बिक्री और संचालन के लिए बतौर कार्यकारी उपाध्यक्ष काम कर चुकी हैं। 

फिलहाल, बेटर डॉट कॉम के एक वकील ने कहा कि दावे में कोई दम नहीं है। सॉफ्टबैंक ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। बेटर डॉट कॉम की एक विशेष प्रयोजन अधिग्रहण कंपनी (SPAC) ऑरोरा एक्विजिशन कॉर्प के साथ विलय के माध्यम से सार्वजनिक होने की योजना (जिसकी कीमत 7.7 बिलियन डॉलर थी) पिछले साल सहमत हुई थी और अभी तक बंद नहीं हुई है।

महामारी के दौरान SPAC सौदे सबसे गर्म निवेश रुझानों में से थे क्योंकि शुरुआती चरण की कंपनियां सार्वजनिक होती दिख रही थीं। वहीं, पियर्स ने मुकदमे में कहा कि सौदे के बारे में चिंताओं को उठाने के प्रतिशोध में उन्हें फरवरी में उनकी भूमिका से बाहर कर दिया गया था। वह आर्थिक मुआवजे की मांग कर रही है। बता दें कि पियर्स ने मंगलवार को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अमेरिकी जिला अदालत में मुकदमा दायर किया है। 

बेटर डॉट कॉम के एक वकील ने रॉयटर्स को एक ईमेल में दिए गए बयान में कहा, "हमने शिकायत में दावों की समीक्षा की है और दृढ़ता से मानते हैं कि उनमें कोई दम नहीं है। कंपनी को हमारी वित्तीय और लेखा पद्धतियों पर भरोसा है और हम इस मुकदमे का सख्ती से बचाव करेंगे।" बताते चलें कि बेटर डॉट कॉम के भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग ने जूम कॉल पर अपनी कंपनी के 900 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था। 

इस मामले की वजह से वो चर्चा का विषय बने हुए थे। हालांकि, इसके बाद इस तरह से कर्मचारियों को निकालने के लिए उन्होंने माफी भी मांगी थी। बेटर डॉट कॉम की स्थापना 2016 में हुई थी और इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है। कंपनी अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से घर के मालिकों को गिरवी और बीमा उत्पाद प्रदान करती है।

टॅग्स :जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगअमेरिकाNew York City
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका