पाकिस्तान की यात्रा करेंगे लावरोव, नौ वर्षों में किसी रूसी विदेश मंत्री की पहली यात्रा होगी

By भाषा | Updated: April 6, 2021 21:12 IST2021-04-06T21:12:45+5:302021-04-06T21:12:45+5:30

Lavrov will visit Pakistan, the first visit of any Russian foreign minister in nine years | पाकिस्तान की यात्रा करेंगे लावरोव, नौ वर्षों में किसी रूसी विदेश मंत्री की पहली यात्रा होगी

पाकिस्तान की यात्रा करेंगे लावरोव, नौ वर्षों में किसी रूसी विदेश मंत्री की पहली यात्रा होगी

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, छह अप्रैल रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचे और वह द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ अफगानिस्तान की स्थिति पर देश के शीर्ष नेतृत्व और सेना प्रमुख के साथ महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे।

लावरोव 2012 से पाकिस्तान की यात्रा करने वाले पहले रूसी विदेश मंत्री हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने उनका हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

कुरैशी ने अपने रूसी समकक्ष का स्वागत करने के बाद ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान और रूस एक बहुआयामी संबंध साझा करते हैं और हम लावरोव की यात्रा का स्वागत करते हैं जो कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के अनुरूप है।’’

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि विभिन्न बातचीत के दौरान पाकिस्तान-रूस के संबंधों के सभी आयामों पर चर्चा की जाएगी जिसमें विशेष रूप से रक्षा एवं प्रतिरक्षा, ऊर्जा, आतंकवाद-निरोध, अफगान शांति प्रक्रिया, अर्थव्यवस्था और व्यापार का क्षेत्र शामिल है।

इससे पहले कुरैशी ने कहा था कि लावरोव की यात्रा नौ साल में किसी रूसी विदेश मंत्री द्वारा की जाने वाली देश की पहली यात्रा होगी और वह उनका स्वागत करने के लिए व्यक्तिगत रूप से हवाई अड्डे जाएंगे। लावरोव ने 2012 में इस्लामाबाद का दौरा किया था।

कुरैशी ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘‘इसमें कोई दो राय नहीं है कि रूस इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण देश है ...पाकिस्तान की उनकी यात्रा से पता चलता है कि हमारे द्विपक्षीय संबंध एक नया मोड़ ले रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि दोनों देश उत्तर दक्षिण गैस पाइपलाइन परियोजना को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जो काफी समय से चर्चा में है। उन्होंने कहा कि कराची में पाकिस्तान स्टील मिल रूसी मदद से स्थापित की गई थी और उसे मौजूदा वित्तीय संकट से बाहर निकालने का एक मौका है।

कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान और रूस अफगान शांति प्रक्रिया में भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत का दौरा करने के बाद लावरोव पाकिस्तान आ रहे हैं जिसके साथ रूस के ऐतिहासिक संबंध हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत को अफगानिस्तान में शांति के लिए एक सकारात्मक भूमिका निभाने के वास्ते प्रेरित कर सकता है।’’

कुरैशी ने कहा कि वह रूस के विदेश मंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, जो बाद में प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात करेंगे।

रूसी विदेश मंत्री की यह दुर्लभ यात्रा पाकिस्तान और रूस के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान का हिस्सा है।

लावरोव सोमवार की शाम लगभग 19 घंटे की यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों और वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक बातचीत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lavrov will visit Pakistan, the first visit of any Russian foreign minister in nine years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे