इजराइल में लेबर पार्टी के प्रमुख इस्तीफा देंगे

By भाषा | Updated: December 23, 2020 22:47 IST2020-12-23T22:47:25+5:302020-12-23T22:47:25+5:30

Labor party chief will resign in Israel | इजराइल में लेबर पार्टी के प्रमुख इस्तीफा देंगे

इजराइल में लेबर पार्टी के प्रमुख इस्तीफा देंगे

यरुशलम, 23 दिसंबर (एपी) इज़राइल की लेबर पार्टी के प्रमुख अमीर पेरेत्ज ने बुधवार को कहा कि वह पार्टी के नेता के रूप में फिर से अपना निर्वाचन नहीं चाहते हैं। देश में दो साल के भीतर चौथी बार चुनाव होने जा रहा है।

सरकार के अपने दो मुख्य सहयोगी दलों लिकुड और ब्लू एंड व्हाइट पार्टियों के बीच गठबंधन विवादों के बीच राष्ट्रीय बजट पारित करने में विफल रहने के बाद इज़राइल की संसद नेसेट को आधी रात को भंग कर दिया गया।

मार्च 2019 के बाद से इज़राइल में चौथी बार राष्ट्रीय चुनाव होने जा रहा है। यह देश अभी कोरोना वायरस के प्रकोप और गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं। नए चुनाव 23 मार्च को होंगे।

लेबर पार्टी के प्रमुख अमीर पेरेत्ज ने घोषणा की कि वह पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Labor party chief will resign in Israel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे