लाइव न्यूज़ :

कुवैत के विदेश मंत्री ने भारत के साथ गहरे संबंधों की सराहना की

By भाषा | Updated: June 11, 2021 16:26 IST

Open in App

कुवैत सिटी, 11 जून कुवैत के विदेश मंत्री शेख अहमद अल नासिर अल सबा ने भारत के साथ अपने देश के गहरे संबंधों की सराहना की और कहा कि ये द्विपक्षीय संबंध हमेशा ही आगे बढ़ते रहे हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के 60 बरस पूरे होने की पृष्ठभूमि में यह बात कही।

कुवैत के विदेश मंत्री ने अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर से यहां बृहस्पतिवार को मुलाकात की। सरकारी समाचार एजेंसी कुना के मुताबिक सबा ने कहा कि अनेक क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में जबरदस्त प्रगति हुई है। भारत के साथ अपने देश के गहरे संबंधों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ये द्विपक्षीय संबंध हमेशा ही आगे बढ़ते रहे हैं।

जयशंकर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से जो झटका लगा है उससे उबारने के लिए कुवैत ने जो मदद की है उसकी भारत सरकार सराहना करती है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी विनाशकारी लहर से निबटने के लिए कुवैत राहत सामग्री और मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के रूप में सहायता दे रहा है। बीते कुछ हफ्तों में भारतीय नौसेना के पोत कुवैत से बड़ी मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन लेकर भारत गए हैं।

जयशंकर और सबा के बीच हुई बातचीत के मुख्य बिंदु खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र थे। इस दौरान अनेक क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर भी बात हुई तथा दोनों ही पक्ष ने कारोबार एवं निवेश जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में और सहयोग की संभावना पर बात की।

जयशंकर ने इस बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘कुवैत के विदेश मंत्री के साथ सार्थक बातचीत हुई।’’ उन्होंने कहा कि चर्चा में स्वास्थ्य, भोजन, शिक्षा, ऊर्जा, डिजिटल एवं व्यापारिक सहयोग के विषय शामिल थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे संयुक्त आयोग की जल्द बैठक कर प्रगति की समीक्षा करने पर सहमति बनी।’’

कुवैत के लिए भारत सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है, वहीं यह खाड़ी देश भारत का प्रमुख तेल आपूर्तिकर्ता है।

ऊर्जा, व्यापार, निवेश, श्रमशक्ति और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों द्वारा संयुक्त मंत्री स्तरीय आयोग गठित करने का निर्णय किए जाने के तीन महीने बाद जयशंकर की यह यात्रा हो रही है। कुवैत के विदेश मंत्री अल सबा ने मार्च में भारत की यात्रा की थी। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक संयुक्त आयोग गठित करने का फैसला किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘महाराष्ट्र में बीजेपी एक बार फिर नंबर 1’: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव परिणाम को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वोटर्स को जताया अभार

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर

क्रिकेटIND vs PAK, FINAL: अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन बना पाकिस्तान, फाइनल में भारत को 191 रनों से हराया

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद-नगर पंचायत में कुल सीट 288, महायुति 212 सीट पर आगे?, ब्रह्मपुरी नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा, 23 में से 21 सीट पर जीत

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय चुनाव परिणाम: नगर परिषद में 246 सीट, भाजपा 100, एनसीपी 33 और शिवसेना 45 सीट पर आगे?

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत