कोविड-19 : चीन ने म्यामां की सीमा से लगे शहर में लॉकडाउन लगाया
By भाषा | Updated: July 12, 2021 17:35 IST2021-07-12T17:35:06+5:302021-07-12T17:35:06+5:30

कोविड-19 : चीन ने म्यामां की सीमा से लगे शहर में लॉकडाउन लगाया
बीजिंग, 12 जुलाई (एपी) म्यामां की सीमा से लगे चीनी शहर रूइली में बड़े पैमाने पर की गई कोविड-19 की जांच में संक्रमण के नौ और मामले पाए जाने पर वहां लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।
युन्नान प्रांत के इस शहर में नौ नये मामले सामने आने के साथ सप्ताह भर में कुल 59 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के मामले भी शामिल हैं।
वहीं, म्यामां में पिछले 24 घंटे में 3,461 नये मामले सामने आए हैं और 82 संक्रमितों की मौत हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।