पाकिस्तान में सभी वयस्कों के लिए शुरू किया गया कोविड-19 रोधी टीकाकरण
By भाषा | Updated: May 26, 2021 15:36 IST2021-05-26T15:36:06+5:302021-05-26T15:36:06+5:30

पाकिस्तान में सभी वयस्कों के लिए शुरू किया गया कोविड-19 रोधी टीकाकरण
इस्लामाबाद, 26 मई (एपी) पाकिस्तान ने अपनी पूरी वयस्क आबादी का कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण शुरू किया है। देश में अबतक सिर्फ पांच प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया गया है।
योजना और विकास मंत्री असद उमर ने ट्विटर पर कहा कि बृहस्पतिवार से 19 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के वास्ते पंजीकरण खुल जाएगा। अबतक 30 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों का ही टीकाकरण किया जा रहा था।
पाकिस्तान में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के मामलों और मौतों में कमी आई है और लेकिन टीकाकरण प्रक्रिया सुस्त है।
देश में टीकाकरण चीन में बने टीकों से किया जा रहा है।
पाकिस्तान में अबतक 9,08,576 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 20,465 लोगों की वायरस की वजह से जान जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।