खैबर पख्तूनख्वाः घुसपैठ की कोशिश, 30 आतंकवादियों को मार गिराया, एक्शन में आईएसपीआर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2025 13:09 IST2025-07-04T13:09:14+5:302025-07-04T13:09:51+5:30
Khyber Pakhtunkhwa: बयान में कहा गया कि एक त्वरित कार्रवाई में, सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे 30 आतंकवादियों को मार गिराया।

file photo
Khyber Pakhtunkhwa: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगानिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश कर रहे कम से कम 30 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। सेना की मीडिया शाखा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार और बुधवार की मध्य रात उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हसन खेल इलाके में अफगानिस्तान की तरफ सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया।
एक बयान में कहा गया कि एक त्वरित कार्रवाई में, सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे 30 आतंकवादियों को मार गिराया। इसने कहा कि उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए।
बयान में कहा गया, ‘‘यह सफलता हमारे सतर्क खुफिया नेटवर्क की प्रभावशीलता और हमारे बलों की परिचालनगत उत्कृष्टता की परिचायक है।’’ इसमें कहा गया कि अफगानिस्तान को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिए कि उसकी जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए ‘‘विदेशी तत्वों’’ द्वारा न किया जाए।