अजय धर की मौत पर अमेरिका में बसे कश्मीरी पंडितों ने आक्रोश व्यक्त किया

By भाषा | Updated: September 27, 2021 00:07 IST2021-09-27T00:07:37+5:302021-09-27T00:07:37+5:30

Kashmiri Pandits settled in America expressed outrage over Ajay Dhar's death | अजय धर की मौत पर अमेरिका में बसे कश्मीरी पंडितों ने आक्रोश व्यक्त किया

अजय धर की मौत पर अमेरिका में बसे कश्मीरी पंडितों ने आक्रोश व्यक्त किया

ह्यूस्टन, 26 सितंबर अमेरिका में कश्मीरी पंडितों के एक सामाजिक सांस्कृतिक संगठन ने युवा पुलिस अधिकारी अजय धर की मौत पर आक्रोश व्यक्त किया है जिन्हें बुधवार को कुपवाड़ा में एक सहकर्मी ने गलत पहचान की वजह से गोली मार दी थी।

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस विभाग में फॉलोवर धर हंदवाड़ा में तैनात थे और बुधवार को मंदिर के एक संतरी ने उन्हें आतंकवादी समझकर गोली मार दी थी।

कश्मीरी ओवरसीज एसोसिएशन की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्चना ककरू ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, “उनकी मौत की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं और घटना को ऐसा बताया जा रहा है जैसे उन्हें कोई और समझ कर मार दिया गया। हम उनकी मौत की पूरी जांच और परिजनों को न्याय मिलने की मांग करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kashmiri Pandits settled in America expressed outrage over Ajay Dhar's death

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे