काबुल हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे 200 अमेरिकी, जर्मनी और कनाडा सहित अन्य देशों के नागरिक, तालिबान ने दी मंजूरी 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 9, 2021 21:34 IST2021-09-09T21:33:26+5:302021-09-09T21:34:42+5:30

विदेशी नागरिकों की रवानगी को अमेरिका और तालिबान नेताओं के बीच समन्वय में एक सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।

Kabul airport fly 200 people American, Germany and Canada Citizens Taliban approved Afghanistan | काबुल हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे 200 अमेरिकी, जर्मनी और कनाडा सहित अन्य देशों के नागरिक, तालिबान ने दी मंजूरी 

विदेशी नागरिकों के प्रस्थान में मदद की तालिबान के अधिकारी हवाई अड्डे पर गश्त दे रहे हैं।

Highlightsबृहस्पतिवार की यह उड़ान कतर एयरवेज की है और दोहा जा रही है।अफगानिस्तान से बाहर निकले इन लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं।अमेरिकी और पश्चिमी देशों के नागरिकों को लेकर रवाना होगी।

काबुलः अमेरिकी और नाटो बलों के पिछले महीने अफगानिस्तान छोड़ने के बाद निकासी अभियान के तहत पहली बार बड़े पैमाने पर बृहस्पतिवार को दर्जनों विदेशी नागरिक एक वाणिज्यिक उड़ान से काबुल हवाई अड्डे से रवाना हुए।

 

अफगानिस्तान से बाहर निकले इन लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। इन विदेशी नागरिकों की रवानगी को अमेरिका और तालिबान नेताओं के बीच समन्वय में एक सफलता के तौर पर देखा जा रहा है। तालिबान ने कहा है कि वह विदेशियों और अफगान नागरिकों को वैध यात्रा दस्तावेजों के साथ देश से बाहर जाने देगा। लेकिन अन्य हवाई अड्डे पर चार्टर विमानों को लेकर गतिरोध के कारण तालिबान के आश्वासनों को लेकर संदेह पैदा हो गया था। बृहस्पतिवार की यह उड़ान कतर एयरवेज की है और दोहा जा रही है।

एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर कहा कि रवाना हुए करीब 200 लोगों में अमेरिकी, ग्रीन कार्ड धारक और जर्मनी, हंगरी तथा कनाडा सहित अन्य देशों के नागरिक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि तालिबान के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने विदेशी नागरिकों के प्रस्थान में मदद की तालिबान के अधिकारी हवाई अड्डे पर गश्त दे रहे हैं।

यात्रियों ने जांच के दौरान अपने दस्तावेज़ पेश किए और खोजी कुत्तों ने जमीन पर रखे सामान का निरीक्षण किया। इस बीच पिछले दिनों अफरातफरी के दौरान भाग हवाई अड्डे के कुछ अनुभवी कर्मचारी वापस काम पर लौट आए हैं। इससे पहले, कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी ने कहा था कि उड़ान अमेरिकी और पश्चिमी देशों के नागरिकों को लेकर रवाना होगी।

उन्होंने इसे "ऐतिहासिक दिन" करार दिया। विशेष दूत ने काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कहा, "इसे आप जो चाहें, कह सकते हैं, चार्टर या वाणिज्यिक उड़ान, सभी के पास टिकट और बोर्डिंग पास हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक और वाणिज्यिक उड़ान शुक्रवार को रवाना होगी।

विशेष दूत ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि अफगानिस्तान में जीवन सामान्य हो रहा है।’’ उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे का रडार अब सक्रिय है और करीब 70 मील (112 किमी) की दूरी को कवर कर रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी पाकिस्तान के साथ समन्वय कर रहे हैं। ए

Web Title: Kabul airport fly 200 people American, Germany and Canada Citizens Taliban approved Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे