लाइव न्यूज़ :

काबुल: हमले में 5 चीनी नागरिक घायल, चीनी मंत्रालय ने नागरिकों से अफगानिस्तान छोड़ने को कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2022 16:11 IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक होटल में हुए हमले में 5 चीनी नागरिक घायल होने के बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि इस हमले की जिम्‍मेदारी इस्‍लामिक स्‍टेट ने ली है। उन्‍होंने कहा कि हमने सभी चीनी नागरिकों और संगठनों को जल्‍द से जल्‍द अफगानिस्‍तान छोड़ने को कह दिया है ।

Open in App
ठळक मुद्देचीनी नागरिकों को चीनी प्रवक्ता वांग ने दी जल्द अफगानिस्तान छोड़ने की सलाह।काबुल में हुए हमले की आईएसआई ने ली जिम्मेदारी।चीनी नागरिकों को टार्गेट कर हमला कर रहा है आईएसआईएस।

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शहर-ए-नवा होटल में हुए आतंकी हमले में 5 चीनी नागरिक घायल हुए हैं। यह जानकारी चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने दी है। सोमवार को हुए इस आत्मघाती हमले में कुल 5 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 2 पुलिसकर्मी भी मारे गए।

चीनी नागरिकों और संगठनों से जल्द अफगानिस्तान छोड़ने की सिफारिश की

हमले की जानकारी देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि अफगानिस्तान के मध्य काबुल में एक होटल में हुए हमले में 5 चीनी नागरिक घायल हो गए है। वांग वेनबिन ने एक नियमित समाचार ब्रीफिंग में यह मांग की कि अफगान पक्ष चीनी लोगों के बचाव में कोई कसर न छोड़े, इसके साथ ही एक व्यापक जांच शुरू करें।

वांग वेनबिन ने इसके साथ ही हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा देने और अफगानिस्तान में चीनी नागरिकों और संगठनों की सुरक्षा को मजबूती से मजबूत करने की भी मांग की। वांग ने कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर से चीनी नागरिकों और संगठनों को जल्द से जल्द देश छोड़ने की सिफारिश की है।

इस्लामिक स्टेट ने ली काबुल हमले की जिम्मेदारी

बता दें इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली और कहा कि उसने ये हमला चीनी व्यापारियों को निशाना बनाने के लिए किया था। ISIS ने कहा कि उसके 2 सदस्यों ने काबुल में उस बड़े होटल पर हमला किया, जो चीनी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय था। इस होटल में चीनी राजनयिकों और व्यापारियों की अक्सर आवाजाही होती थी। बयान के मुताबिक ISIS के लड़ाकों ने दो बैग में छिपे विस्फोटक उपकरणों से यह धमाका किया। एक बैग से चीनी मेहमानों को निशाना बनाने की प्लानिंग थी, जबकि दूसरे बैग से होटल के रिसेप्शन हॉल को निशाना बनाया गया था।

पाकिस्तान में भी हो चुका है चीनी नीगरिकों पर हमला

इस हमले से पहले भी पिछले दिनों पाकिस्‍तान के बलूचिस्तान में चीनी नागरिकों पर जानलेवा हमला हो चुका है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान के बाद अब अफगानिस्तान भी चीनी नागरिकों के लिए खतरनाक जगह बनता जा रहा है। पाकिस्तान की तरह ही अफगानिस्तान में भी कई चीनी प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। 15 अगस्‍त 2021 को अफगानिस्तान में तालिबान के सत्‍ता संभालने के बाद से यह और तेज हो गया है। इनकी वजह से चीनी नागरिकों की संख्‍या भी बढ़ गई है। 

टॅग्स :चीनKabulअफगानिस्तानआईएसआईएस
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

विश्वकौन हैं रहमानुल्लाह लकनवाल? जिसने नेशनल गार्ड पर चलाई गोलियां, अफगान से है कनेक्शन

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए