लाइव न्यूज़ :

जूलियन असांजे जेल में करेंगे शादी, मिल गई इजाजत

By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:01 IST

जूलियन असांजे को 2019 से लंदन की उच्च सुरक्षा वाली बेलमार्श जेल में रखा गया है। वह जासूसी के आरोप में खुद को प्रत्यर्पित करने के अमेरिकी प्रयास के खिलाफ लड़ रहे हैं।

Open in App

लंदन: विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को जेल में अपनी साथी स्टेला मॉरिस से शादी करने की अनुमति मिल गई है। ब्रिटिश अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

असांजे को 2019 से लंदन की उच्च सुरक्षा वाली बेलमार्श जेल में रखा गया है। वह जासूसी के आरोप में खुद को प्रत्यर्पित करने के अमेरिकी प्रयास के खिलाफ लड़ रहे हैं।

असंबद्ध यौन अपराधों के आरोपों पर स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में असांजे के सात साल रहने के दौरान दोनों ने अपने रिश्ते की शुरुआत की। असांजे और दक्षिण अफ्रीका में जन्मीं वकील मॉरिस के दो बेटे गेब्रियल (04) और मैक्स (02) हैं।

मॉरिस ने कहा, ‘‘मैं राहत महसूस कर रही हूं कि अनुमति मिल गई है और मुझे उम्मीद है कि हमारी शादी में कोई और हस्तक्षेप नहीं होगा।’’

जनवरी में, एक न्यायाधीश ने असांजे के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। असांजे और मॉरिस ने अप्रैल 2020 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था और शादी की अनुमति के लिए जेल अधिकारियों के पास आवेदन किया था।

उन्होंने जेल गवर्नर और न्याय मंत्री डॉमिनिक राब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी और उन पर शादी रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

जेल सेवा (प्रिजन सर्विस) ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘असांजे का आवेदन किसी अन्य कैदी की तरह जेल गवर्नर द्वारा सामान्य तरीके से प्राप्त कर विचार किया गया और इस पर फैसला लिया गया।’’ शादी के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।

टॅग्स :जूलियन असांजे
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वब्रिटेन की जेल से बाहर आए विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे, कंपनी ने कहा- "वो आजाद हैं"

विश्वअमेरिका की गिरफ्त में होंगे विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे, ब्रिटेन सरकार ने प्रत्यर्पण की दी मंजूरी, अपील के लिए 14 दिनों का वक्त

विश्वब्रिटिश अदालत ने जूलियन असांजे को अमेरिका भेजने का दिया आदेश, गृहमंत्री प्रीति पटेल के पाले में पहुंची प्रत्यर्पण की गेंद

विश्वजूलियन असांजे प्रत्यर्पित की अनुमति देने वाले फैसले को दे सकेंगे चुनौती, ब्रिटिश कोर्ट ने दिया मौका

विश्वविकिलीक्स के जूलियन असांजे ब्रिटेन की अदालत में अपने प्रत्यर्पण के मामले में हुए पेश, कोरोना के चलते हुई थी देरी

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए