जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन में ईंधन संकट में सुधार आ रहा है

By भाषा | Updated: September 29, 2021 01:09 IST2021-09-29T01:09:20+5:302021-09-29T01:09:20+5:30

Johnson says Britain's fuel crisis is improving | जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन में ईंधन संकट में सुधार आ रहा है

जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन में ईंधन संकट में सुधार आ रहा है

लंदन, 28 सितंबर (एपी) प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को ब्रिटेन की जनता को आश्वस्त करने की कोशिश करते हुए कहा कि देश में ईंधन आपूर्ति संकट की स्थिति में सुधार हो रहा है। हालांकि उनकी सरकार ने कहा कि स्थिति सामान्य होने में कुछ समय लगेगा।

जॉनसन की सरकार ने गैसोलीन का वितरण करने और ईंधन की कमी को कम करने में मदद करने के लिए सैनिकों को तैयार रहने के लिए कहा है। यह संकट ट्रक चालकों की कमी की वजह से उत्पन्न हुआ है और सैकड़ों ईंधन स्टेशनों में गैस खत्म हो गई। लोगों को गैस के लिए लंबी लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा।

जॉनसन ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, “अब हम स्थिति में सुधार देख रहे हैं। स्थिति स्थिर हो रही है, लोगों को आश्वस्त होना चाहिए और सामान्य तरीके से अपने व्यवसाय पर जाना चाहिए।”

पेट्रोल रिटेलर्स एसोसिएशन ने भी कहा कि इस बात के "शुरुआती संकेत" मिल रहे हैं कि ईंधन संकट समाप्त हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Johnson says Britain's fuel crisis is improving

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे