लाइव न्यूज़ :

एम्बर हर्ड-जॉनी डेप मानहानि केस: अपनी 'कुल जीत' से संतुष्ट हैं एक्टर, जानिए क्या बोले डेप के वकील

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 9, 2022 12:33 IST

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप के वकील बेन च्यू का कहना है कि यह उनकी प्रतिष्ठा को बहाल करने के बारे में था और उन्होंने ऐसा किया है। यह जॉनी की कुल जीत थी। उन्होंने ये भी कहा कि जॉनी डेप फैसला उनके पक्ष में आने पर काफी खुश थे।

Open in App
ठळक मुद्देच्यू ने कहा कि जॉनी को ऐसा लग रहा था जैसे उसके कंधों से दुनिया का भार उतर गया हो।जूरी ने एक जून को जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में डेप के पक्ष में फैसला सुनाया था।

फेयरफैक्स (अमेरिका): हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में अपनी कुल जीत से संतुष्ट हैं। उनके वकील बेन च्यू ने गुड मॉर्निंग अमेरिका को बताया। हर्ड के गरीब होने के डर के बारे में पूछे जाने पर च्यू ने कहा, "हम स्पष्ट रूप से अटॉर्नी-क्लाइंट संचार का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन जैसा कि डेप ने गवाही दी यह डेप के लिए पैसे के बारे में कभी नहीं था।" 

उन्होंने आगे कहा, "यह उनकी प्रतिष्ठा को बहाल करने के बारे में था और उन्होंने ऐसा किया है। यह जॉनी की कुल जीत थी।" टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान च्यू ने यह भी कहा कि जॉनी डेप फैसला उनके पक्ष में आने पर काफी खुश थे। च्यू ने कहा, "जॉनी को ऐसा लग रहा था जैसे उसके कंधों से दुनिया का भार उतर गया हो। मुझे लगता है कि आखिरकार छह साल बाद उन्हें अपना जीवन वापस मिल गया है।"

बताते चलें कि जूरी ने एक जून को जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में डेप के पक्ष में फैसला सुनाया था। हर्ड ने दावा किया था कि डेप ने अपनी शादी से पहले और बाद में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। जूरी ने हर्ड का पक्ष भी लिया और कहा था कि डेप के वकील ने उन्हें बदनाम किया था और उनके दुर्व्यवहार के आरोपों को धोखा कहा था। 

जूरी सदस्यों ने कहा था कि डेप को हर्जाने के रूप में एक करोड़ 50 लाख डॉलर का भुगतान किया जाना चाहिए, जबकि हर्ड को 20 लाख डॉलर मिलने चाहिए। डेप ने दिसंबर 2018 के ऑप-एड में फेयरफैक्स काउंटी सर्किट अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने वॉशिंगटन पोस्ट में हर्ड के एक आलेख को लेकर मुकदमा किया था।

(भाषा इनपुट के साथ)
टॅग्स :जॉनी डेपएम्बर हर्डHollywood
Open in App

संबंधित खबरें

बिदेशी सिनेमाजोनाथन बेली ने जीता Sexiest Man Alive 2025 का खिताब, देखें तस्वीरें

बिदेशी सिनेमावुडी एलन, कला की आजादी और प्रोग्रेसिव आर्ट ग्रुप

बॉलीवुड चुस्कीNicole Kidman and Keith Urban: 25 जून 2006 को शादी और 29 सितंबर 2025 को अलग?, निकोल किडमैन-कीथ अर्बन की राह जुदा!

बॉलीवुड चुस्कीSpider Man फैंस के लिए खुशखबरी, सिनेमाघरों में फिर रिलीज होंगी स्पाइडर मैन सीरीज की फिल्में

बॉलीवुड चुस्कीएमी अवॉर्ड्सः ‘द स्टूडियो’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, अपने नाम किए 12 पुरस्कार, देखिए पूरी विजेताओं की सूची, ‘द बियर’ का 11 पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड तोड़ा

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका