लाइव न्यूज़ :

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को जो बाइडेन ने पीएम मोदी के सामने उठाया था! रिपोर्ट में दावा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 26, 2023 12:59 IST

रिपोर्ट के अनुसार 8 से 10 सितंबर के बीच नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य पश्चिमी नेताओं ने कनाडाई दावों के बारे में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से चिंता व्यक्त की थी।

Open in App
ठळक मुद्दे भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ा हुआ हैहरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर शुरू हुआ तनावनिज्जर की हत्या के मामले को जो बाइडेन ने मोदी के सामने उठाया था - रिपोर्ट

नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थक सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या के बाद से ही भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। हाल ही में जब कानाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने देश की संसद में इस वारदात के लिए भारत को जिम्मेदार बताया था तब दोनों देशों के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया। अब जानकारी सामने आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य पश्चिमी नेताओं ने जी 20 सम्मेलन के दौरान कनाडाई दावों के बारे में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से चिंता व्यक्त की थी।

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 8 से 10 सितंबर के बीच नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसी दौरान फाइव आईज के कुछ सदस्य देशों ने भारत के सामने  चिंता व्यक्त की थी कि नई दिल्ली से जुड़े एजेंट वैंकूवर में एक सिख अलगाववादी की हत्या में शामिल थे।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस बात के समर्थन में थे कि ये मामला सीधे अपने भारतीय समकक्ष के साथ उठाना चाहिए। हालांकि व्हाइट हाउस ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है कि क्या बिडेन ने जी20 में मोदी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी। बताया गया है कि कनाडा ने अपने सहयोगियों से मामले को सीधे मोदी के सामने उठाने का आग्रह किया था। 

बता दें कि मौजूदा समय में भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव चरम पर है। निज्जर की हत्या पर राजनयिक विवाद के बीच कनाडा ने भारत में अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी करते हुए उन्हें सतर्क रहने को कहा है। ऐसी ही एजवाइजरी भारत सरकार ने भी जारी की है। 

बता दें कि ट्रूडो ने पहले निज्जर की हत्या को भारत से जोड़ा था, जिसके बाद भारत ने तुरंत और सख्ती से इसका खंडन किया था। भारत ने अपने आंतरिक मामलों में "कनाडाई राजनयिक हस्तक्षेप" का भी आरोप लगाया और देश में काम करने वाले कनाडाई राजनयिकों की संख्या कम करने की मांग की।

टॅग्स :जो बाइडननरेंद्र मोदीजी20कनाडा
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका