हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक जिमी लाई को 2019 में हुए प्रदर्शन के मामले में 14 माह की सजा

By भाषा | Updated: May 28, 2021 10:45 IST2021-05-28T10:45:15+5:302021-05-28T10:45:15+5:30

Jimmy Lai, a pro-democracy activist in Hong Kong, sentenced to 14 months in 2019 | हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक जिमी लाई को 2019 में हुए प्रदर्शन के मामले में 14 माह की सजा

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक जिमी लाई को 2019 में हुए प्रदर्शन के मामले में 14 माह की सजा

हांगकांग, 28 मई (एपी) हांगकांग में लोकतंत्र के बड़े समर्थक एवं दिग्गज मीडिया कर्मी जिमी लाई को 2019 में सरकार विरोधी प्रदर्शन में उनकी संलिप्तता के मामले में शुक्रवार को 14 महीने की सजा दी गई है।

लाई और नौ अन्य पर एक अक्टूबर 2019 को हुए प्रदर्शन में संलिप्तता का आरोप है। उस प्रदर्शन में हजारों लोग सड़कों पर उतरे थे। 1997 में ब्रिटेन से आजाद होकर चीन के नियंत्रण में आने के बाद हांगकांग में हुआ यह सबसे बड़ा प्रदर्शन था।

लाई (73) को 14 महीने की सजा सुनाई गई है। वह पहले ही 2019 में गैरकानूनी तरीके से रैली करने के एक मामले में 14 महीने की सजा काट रहे हैं। दोनों मामलों की सजा मिलाकर लाई को कुल 20 महीने जेल में रहना होगा।

लाई के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन और किसी दूसरे देश के साथ मिलीभगत के एक मामले में भी जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jimmy Lai, a pro-democracy activist in Hong Kong, sentenced to 14 months in 2019

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे