तालिबान निजाम की सहायता के लिए आगे आया जापान, 58 मिलियन डॉलर की करेगा आपातकालीन मदद

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 28, 2021 18:36 IST2021-10-28T18:32:22+5:302021-10-28T18:36:03+5:30

अफगानिस्तान की खराब हालात को देखकर जापान ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है । इसके लिए वह 58 मिलियन का अनुदान भी देगा ।

japan to offer 58 million grant aid to afghanistan kabul taliban | तालिबान निजाम की सहायता के लिए आगे आया जापान, 58 मिलियन डॉलर की करेगा आपातकालीन मदद

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअफगानिस्तान की मदद के लिए आगे आया जापान

काबुल:  जापान की सरकार ने मानवीय सहायता के लिए अफगानिस्तान को आपातकालीन अनुदान के रूप में 58 मिलियन डॉलर की पेशकश करने का निर्णय लिया है । विदेश मंत्री मोतेगी तोशिमित्सु ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इस फैसले की घोषणा की ।

जापान सात अंतरराष्ट्रीय संगठनों के माध्यम से खाद्य सामग्री जैसे गेहूं और बीन्स, साथ ही विस्थापित लोगों के लिए आश्रय सहित राहत सामग्री प्रदान करेगा । देश में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान के लिए आपातकालीन अनुदान सहायता देने वाला जापान पहला देश होगा । 

मोतेगी ने कहा कि राजधानी काबुल के पतन के बाद से वहां मानवीय स्थिति खराब हो रही है और अधिक से अधिक लोग विस्थापित हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि जापान अफगान लोगों का समर्थन करना जारी रखेगा ।

संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अफगानिस्तान की आधी से अधिक आबादी, या लगभग 22.8 मिलियन लोग, नवंबर से मार्च तक तीव्र खाद्य असुरक्षा का सामना करेंगे ।

अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण के बाद से ही वहां के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं । लोग अपने देश छोड़ने को मजबूर है । अफगानिस्तान से ऐसे कई वीडियोज सामने आए, जिसमें लोग किसी तरह से बस देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं ।
 

Web Title: japan to offer 58 million grant aid to afghanistan kabul taliban

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे