जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से वार्ता की; द्विपक्षीय मुद्दों, कोविड पर चर्चा हुई

By भाषा | Updated: June 29, 2021 17:32 IST2021-06-29T17:32:37+5:302021-06-29T17:32:37+5:30

Jaishankar holds talks with UK Foreign Minister Dominic Raab; Bilateral issues, Kovid were discussed | जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से वार्ता की; द्विपक्षीय मुद्दों, कोविड पर चर्चा हुई

जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से वार्ता की; द्विपक्षीय मुद्दों, कोविड पर चर्चा हुई

मटेरा (इटली), 29 जून विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और वैश्विक, क्षेत्रीय मुद्दों तथा कोविड-19 महामारी पर विचार-विमर्श किया।

दो राष्ट्रों के दौरे के दूसरे चरण में सोमवार को यूनान से इटली पहुंचे जयशंकर ने जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक के इतर राब से मुलाकात की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से मुलाकात की। अपने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर चर्चा की। वैश्विक, क्षेत्रीय मुद्दों, कोविड-19 और जलवायु के संबंध में कार्रवाई पर चर्चा की।’’

जी-20 शिखर सम्मेलन इटली में अक्टूबर में आयोजित होगा। भारत 2022 में जी-20 की अध्यक्षता कर सकता है। जी-20 एक प्रभावी समूह है, जो विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को एक मंच पर लाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar holds talks with UK Foreign Minister Dominic Raab; Bilateral issues, Kovid were discussed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे