डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका की पर्सनल असिस्टेंट का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, व्हाइट हाउस में अब तक 3 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Published: May 9, 2020 02:23 PM2020-05-09T14:23:04+5:302020-05-09T14:36:39+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प की पर्सनल असिस्टेंट का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।

Ivanka Trump's Personal Assistant Tests Positive For Coronavirus: Report | डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका की पर्सनल असिस्टेंट का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, व्हाइट हाउस में अब तक 3 लोग हो चुके हैं संक्रमित

इवांका ट्रम्प की पर्सनल असिस्टेंट कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। (इवांका ट्रम्प- फाइल फोटो)

Highlightsबताया जा रहा है कि इवांका कुछ सप्ताह से अपनी पर्सनल असिस्टेंट से नहीं मिली थीं।इवांका और उनके पति जारेड कुश्नर शुक्रवार को संक्रमित नहीं पाए गए थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की पर्सनल असिस्टेंट कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। इसके बाद व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस से संक्रमतों की संख्या तीन हो गई है। इसके ठीक एक दिन पहले ही वाइस प्रेजिडेंट माइक प्रेस की प्रेस सेक्रटरी कैटी मिलर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

हालांकि बताया जा रहा है कि इवांका कुछ सप्ताह से अपनी पर्सनल असिस्टेंट से नहीं मिली थीं। वह करीब दो महीनों से घर से काम कर रही थीं और एहतियात के तौर पर उनकी जांच की गई, जिसमें वह कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं।

इवांका की असिस्टेंट ने नहीं दिखे थे कोरोना के कोई लक्षण

सीएनन की रिपोर्ट के अनुसार, इवांका की असिस्टेंट में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन एतिहात के तौर पर टेस्ट कराया गया और वह पॉजिटिव पाई गईं। इससे पहले इवांका और उनके पति जारेड कुश्नर शुक्रवार को संक्रमित नहीं पाए गए थे।

उपराष्ट्रपति माइक पेंस की निजी सचिव कोरोना संक्रमित

यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब एक दिन पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने पुष्टि की कि उपराष्ट्रपति माइक पेंस की निजी सचिव कैटी मिलर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मिलर उनके संपर्क में नहीं आई थीं, लेकिन वह पेंस के साथ कुछ समय रही थीं। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मिलर के संक्रमित पाए जाने के बाद व्हाइट हाउस में उनके संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाया गया।

अमेरिका में 13 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका ही प्रभावित है और अब तक यूएस में 13.22 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं और 78 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अमेरिका में अब तक 2.23 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं, लेकिन अब भी 10.19 लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं।

दुनियाभर के 40.27 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है कोरोना

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 40.27 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2.76 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि दुनियाभर में इस जानलेवा विषाणु से 13.93 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी 23.57 लाख एक्टिव केस हैं और इनमें से 48 हजार सीरियस कंडीशन में हैं।

 

Web Title: Ivanka Trump's Personal Assistant Tests Positive For Coronavirus: Report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे